[ad_1]

प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की गिरती कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार योगी सरकार पर हमलावर हैं (फाइल फोटो)
कांग्रेस की महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने लखनऊ दोहरे हत्याकांड (Lucknow Double Murder) मामले को लेकर आरोप लगाया कि हर रोज कई परिवारों को इस जंगलराज के चलते दुख झेलना पड़ता है. उत्तर प्रदेश में कोई भी, कहीं भी सुरक्षित नहीं है
- News18Hindi
- Last Updated:
August 29, 2020, 10:37 PM IST
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने आरोप लगाया कि हर रोज कई परिवारों को इस जंगलराज के चलते दुख झेलना पड़ता है. यहां कोई भी, कहीं भी सुरक्षित नहीं है.
यूपी के सीएम साहब सदन में कुछ भी बोलें लेकिन उनके आवास के ठीक बगल, वीआईपी एरिया में दिनदहाड़े रेलवे के बड़े अधिकारी श्री…Posted by Priyanka Gandhi Vadra on Saturday, 29 August 2020
रेलवे अधिकारी की पत्नी और बेटे की हत्या से मचा हड़कंप
दरअसल लखनऊ में रेलवे अधिकारी आर.डी बाजपेयी की पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई. पुलिस ने कुछ देर में इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए परिवार की नाबालिग बेटी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का दावा है कि मानसिक तनाव से गुजर रही आरोपी लड़की ने अपनी मां और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद उसने अपने हाथ को ब्लेड से काट लिया.

लखनऊ पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मां और बेटे की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा (प्रतीकात्मक तस्पीर)
इससे पहले प्रियंका गांधी ने औरैया जिले में हुई एक अन्य घटना का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘औरैया में मनोज दुबे की हत्या हो गई. उनके परिवारजनों का वीडियो देखकर बहुत दुख हुआ. परिजनों और पत्रकारों के अनुसार किडनैपिंग के इस केस को पुलिस पांच दिन तक गुमशुदगी साबित करती रही और हाथ पर हाथ धरे बैठी रही.’
उन्होंने सवाल किया कि क्या यूपी सरकार का अपराध कम करने का तरीका है?
[ad_2]
Source link