[ad_1]

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Pic- ANI)
आरएसएस प्रमुख (RSS Chief) मोहन भागवत ने कहा कि आज आनंद का क्षण है. एक संकल्प लिया था. पूर्व संघ प्रमुख बालासाहेब देवरस जी ने तब कहा था कि 20-30 साल काम करना होगा, उसके बाद ये पूरा होगा. आज 30वें साल की शुरुआत में काम शुरू हुआ है. हमें खुशी है कि संकल्प पूरा हुआ.
पूर्व संघ प्रमुख ने कहा था- 20-30 साल काम करना होगा
मोहन भागवत ने कहा कि आज आनंद का क्षण है. एक संकल्प लिया था. पूर्व संघ प्रमुख बालासाहेब देवरस जी ने तब कहा था कि 20-30 साल काम करना होगा, उसके बाद ये पूरा होगा. आज 30वें साल की शुरुआत में काम शुरू हुआ है. हमें खुशी है कि संकल्प पूरा हुआ.
देश में आज आनंद की लहर हैउन्होंने कहा कि पूरे देश में आज आनंद की लहर है. सदियों की आस पूरे होने का आनंद है. सबसे बड़ा आनंद है भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिस आत्मविश्वास की आवश्यकता थी, उसका शगुन साकार अधिष्ठान आज हो रहा है.
कोरोना के चलते कई लोग नहीं आ सके
कई लोगों ने इसके लिए संघर्ष किया. वे सभी यहां आज सशरीर उपस्थिति नहीं हैं. कुछ लोग हैं, जो नहीं आ सके. आडवाणी जी घर से ये जरूर देख रहे होंगे. ऐसे कई लोग थे, जिन्हें आना था लेकिन कोरोना के चलते उन्हें निमंत्रण नहीं दिया जा सका. उन्होंने कहा कि आज महामारी के बाद पूरा विश्व नए रास्तों को ढूंढ रहा है. जैसे-जैसे मंदिर बनेगा, राम की अयोध्या भी बननी चाहिए. हमारे मन में मंदिर बनना चाहिए और कपट को छोड़ना चाहिए.
We’d taken a resolution. I remember the then RSS chief Balasaheb Deoras telling us that we’ll have to struggle for 20-30 yrs, only then will this be fulfilled. We struggled for 30 years & in the 30th year, we’ve attained the joy of fulfilling our resolution: RSS Chief. #RamMandir pic.twitter.com/tsj6SYkeex
— ANI (@ANI) August 5, 2020
एक दिन पहले ही अयोध्या पहुंचे भागवत
बता दें संघ प्रमुख मोहन भागवत एक दिन पहले अयोध्या पहुंच गए थे. अयोध्या पहुंच कर मोहन भागवत ने साधु-संतों का आशीर्वाद लिया. श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अध्यक्ष मोहन भागवत को शामिल किया.
[ad_2]
Source link