[ad_1]

कृष्ण और राम नाम से बनाई अनोखी पेंटिंग
Krishna Janamashtami: नेहा ने “राम” शब्द 2100 बार और “कृष्ण” शब्द 1100 बार खुद हाथों से लिख लिखकर करीब 2/2 फ़ीट की एक पेंटिंग बनाई है जो बेहद खूबसूरत है. पेंटिग में एक गाय के बच्चे को निहारते हुए कृष्ण जी को दिखाया गया है.
चित्र में कहीं भी रंगों का प्रयोग नहीं हुआ
नेहा का कहना है कि वेदों को पढ़ने के बाद कई ऐसी जानकारियां मिलीं, जो जिंदगी जीने के लिए बहुत कारगर है. ऐसी ही जानकारियों को दिमाग में रखते हुए ये पेटिंग बनाने का ख्याल आया. केवल 3 मंत्रों के “कलिसंतरणोपनिषद्” में ‘कलियुग’ के दुष्प्रभाव से पार होने का सुगम उपाय वर्णित हैं. इस उपनिषद् में कलियुग में कष्टों का निवारण के लिए “राम” तथा “कृष्ण” नाम लेने के प्रभाव को 16 अक्षर वाले – “हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे. हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे” इस मंत्र द्वारा समझाया गया है. इस बार रामराज की पहली जन्माष्टमी है इसलिए “रामराज में कृष्णजन्मोत्स्व” नामक चित्र को बनाया है. इस कलाकृति का साइज करीब 2/2 फ़ीट है जो पेपर पर बनी है, चित्र में कहीं भी रंगों का प्रयोग नहीं हुआ है. यह केवल “राम” तथा “कृष्ण” नाम लिख कर बनाया गया है, जिसमें 2100 बार राम नाम तथा 1100 बार कृष्ण नाम लिखा गया है.
बीएचयू की छात्रा हैं नेहानेहा सिंह इस वक्त बनारस हिंदू विश्वविदयालय से वैदिक विज्ञान में अध्ययन कर रही हैं. नेहा की बहुत से अलग-अलग विधाओं में कला सुर्खियों में रहती हैं. नेहा ने कभी खाने वाले मसालों से तो कभी पत्तियों और अगरबत्ती की राख से बेहद खूबसूरत पेटिंग बनाई है जो काफी चर्चा में रही है.
[ad_2]
Source link