[ad_1]

बसपा नेता रामवीर उपाध्याय ने शनिवार को सीएम योगी से मुलाकात की थी.
बसपा सरकार (BSP Government) में कैबिनेट मंत्री रहे रामवीर उपाध्याय (Ramveer Upadhyay) के भाजपा में शामिल होने के कयासों के बीच पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) ने बड़ा बयान दिया है.
रामवीर उपाध्याय के बेटे ने कही ये बात
बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे कद्दावर नेता रामवीर उपाध्याय बीजेपी का दामन थामने को तैयार हैं. उनके बेटे चिराग उपध्याय (Chirag Upadhyay) ने इस बात की पुष्टि की कि वे तीन चार दिन में बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. चिराग ने बताया कि मैं पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से काफी प्रभावित हूं. मैं राम का भक्त हूं. अब राम मंदिर बनने जा रहा है. मैं बीजेपी की विचारधारा से प्रभावित हूं. वैसे तो बीजेपी में तीन चार दिन बाद लखनऊ में शामिल होंगे, लेकिन बीजेपी में मैं अपनी बात अच्छे से रख सकता हूं. अब मैं इस विचारधारा से जुड़कर देश की सेवा करना चाहता हूं.
रामवीर उपाध्याय जी BSP से MLA हैं लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें पहले ही पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। उनका बेटा BSP का कोई मेंबर नहीं है। अगर वो BJP ज्वाइन करता है तो उससे BSP को किसी तरह का फर्क नहीं पड़ता: BSP नेता सतीश चंद्र, लखनऊ pic.twitter.com/1LrwQxKtwj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2020
ब्राह्म्ण चेहरा हैं रामवीर उपाध्याय
आपको बता दें कि हाथरस के सादाबाद से बसपा के विधायक रामवीर उपाध्याय को पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के बाद प्रमुख ब्राह्म्ण चेहरा माना जाता है. उनके ऊपर लोकसभा चुनाव में आगरा, फतेहपुर सीकरी, अलीगढ़ समेत कई सीटों पर पार्टी प्रत्याशी का विरोध करने का आरोप लगा है. रामवीर उपाध्याय को बसपा ने विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के मुख्य सचेतक पद से भी हटा दिया है. साथ ही कहा गया है कि वे अब पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे और न ही उन्हें इसके आमंत्रित किया जाएगा.
गौरतलब है कि बसपा ने पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय की पत्नी सीमा उपाध्याय को फतेहपुर सीकरी से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. इसके बाद रामवीर उपाध्याय अलीगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी सतीश गौतम के साथ चुनाव प्रचार में भी दिखे. इतना ही नहीं रामवीर उपाध्याय आगरा से बीजेपी प्रत्याशी एसपी बघेल के साथ भी दिखे. कहा तो यह भी गया कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगे.
[ad_2]
Source link