[ad_1]
नई दिल्ली
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajeev Gandhi Jayanti) की आज 75वीं जयंती है। इस मौके पर उनके पुत्र और दिग्गज कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उनकी समाधी पर जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। राहुल जिस वक्त (सुबह करीब 10 बजे) अपने पिता की वीर भूमि समाधि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे तब राजधानी में हल्की-हल्की बरसात हो रही थी। राहुल ने बारिश में भीगते हुए अपने पिता को श्रद्धांजलि दी।
इससे पहले उन्होंने टि्वटर पर पूर्व प्रधानमंत्री को दूर दृष्टि से परिपूर्ण बताते हुए उन्हें अपने वक्त से बहुत आगे का नेता बताया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने लिखा, ‘राजीव गांधी एक गजब के द्रष्टा और अपने वक्त से बहुत आगे के व्यक्ति थे। लेकिन, इन सबसे परे वो एक उदार और प्रेम से ओत-प्रोत इंसान थे।’
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajeev Gandhi Jayanti) की आज 75वीं जयंती है। इस मौके पर उनके पुत्र और दिग्गज कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उनकी समाधी पर जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। राहुल जिस वक्त (सुबह करीब 10 बजे) अपने पिता की वीर भूमि समाधि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे तब राजधानी में हल्की-हल्की बरसात हो रही थी। राहुल ने बारिश में भीगते हुए अपने पिता को श्रद्धांजलि दी।
इससे पहले उन्होंने टि्वटर पर पूर्व प्रधानमंत्री को दूर दृष्टि से परिपूर्ण बताते हुए उन्हें अपने वक्त से बहुत आगे का नेता बताया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने लिखा, ‘राजीव गांधी एक गजब के द्रष्टा और अपने वक्त से बहुत आगे के व्यक्ति थे। लेकिन, इन सबसे परे वो एक उदार और प्रेम से ओत-प्रोत इंसान थे।’
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने लिखा, ‘मैं उन्हें अपने पिता के रूप में पाकर खुद को बहुत भाग्यशाली और गौरवान्वित महसूस करता हूं। हम उन्हें आज और हर दिन याद करते हैं।’
बता दें राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त, 1944 को बॉम्बे (अब मुंबई) में हुआ था। पेशे से पायलट राजीव ने साल 1984 में प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। अक्टूबर 1984 में जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांघी की सिख कट्टरपंथियों ने हत्या कर दी थो तो अचानक राजीव को राजनीति का रुख करना पड़ा। साल 1991 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान तमिल चरमपंथियों ने उन्हें बम से उड़ा दिया।
[ad_2]
Source link