[ad_1]

योगी सरकार में कैबिनेट मत्री सतीश महाना भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, स्थिति ये है कि योगी सरकार में ही कई मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इसी कम में अब कैबिनेट मंत्री सतीश महाना कोरोना संक्रमित हुए हैं.
औद्योगिक विकास मंत्री महाना ने ट्वीट किया है, , ‘कोविड के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर कल मैंने टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.’ उन्होंने कहा, ‘डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है. मेरा निवेदन है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपनी जाँच करवा लें.’
कोविड के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर कल मैंने टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है।मेरा निवेदन है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपनी जाँच करवा लें।
— Satish Mahana (@Satishmahanaup) August 29, 2020
बता दें प्रदेश सरकार के कई मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित दो कैबिनेट मंत्रियों कमल रानी वरूण और चेतन चौहान का निधन हो चुका है. वहीं कई सांसद भी कोरोना पॉजिटिव हैं, इनमें लखनऊ से मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर, बाराबंकी सांसद और जगदंबिका पाल कोरोना पॉजिटिव हैं.
[ad_2]
Source link