[ad_1]

योगी सरकार ने 6 IAS और 12 IPS अफसरों के किए तबादले (file photo)
उधर, 6 आईएएस (IAS) अधिकारियों के तबादले किए गए है. टीके शीबू प्रयागराज के वीसी को श्रावस्ती का डीएम (DM) बनाया गया.
उधर, 6 IAS अधिकारियों के तबादले किए गए है. टीके शीबू प्रयागराज के वीसी को श्रावस्ती का डीएम बनाया गया. हरदोई के डीएम पुलकित खरे को पीलीभीत का डीएम. वहीं विशेष सचिव मुख्यमंत्री अविनाश कुमार को हरदोई का डीएम बनाया गया. जबकि यशु रुस्तगी मुरादाबाद वीसी बनाई गयी. शुभ्र सक्सेना को चिकित्सा स्वास्थ्य की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.
यहां देखें पूरी लिस्ट:

12 आईपीएस अफसरों के तबादले
इसके पहले शनिवार की रात को लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी और कानपुर देहात के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सहित छह आईएएस व 11 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया था.
[ad_2]
Source link