[ad_1]

मृतक पत्रकार की पत्नी को मिले नौकरी (file photo)
मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतक रतन सिंह के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान भी किया है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री ने बलिया के पत्रकार रतन सिंह की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया है. साथ ही शोक संतप्त परिवार के लिए 10 लाख रुपए आर्थिक मदद का भी ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने आरोपितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देश भी दिए हैं.
UP Minister Anand Swarup Shukla visits district hospital after journalist Ratan Singh was shot dead in Balia district.
He says, “A journalist has been brutally murdered & we are taking this issue seriously. Will request CM Yogi to increase compensation & give a job to his wife.” pic.twitter.com/pNmAqyesGV— ANI UP (@ANINewsUP) August 25, 2020
गौरतलब है कि सोमवार रात को फेफना कस्बे में आपसी रंजीश और जमीन विवाद में पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अरविंद सिंह, दिनेश सिंह और सुनील सिंह समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. आगे की कार्रवाई जारी है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) देवेंद्र नाथ ने बताया कि झगड़े के दौरान पट्टीदारों ने पत्रकार रतन सिंह को गोली मारी. (रिपोर्ट- मनीष मिश्रा)
[ad_2]
Source link