यूपी बीजेपी ने जारी की 6 क्षेत्रीय अध्यक्षों की सूची, पश्चिम और अवध क्षेत्र में बदलाव

[ad_1]

यूपी बीजेपी ने जारी की 6 क्षेत्रीय अध्यक्षों की सूची, पश्चिम और अवध क्षेत्र में बदलाव

यूपी बीजेपी के प्रवेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) ने 6 क्षेत्रीय अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. अब मोर्चा और प्रकोष्ठों को लेकर इंतजार शुरू हो गया है.

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने अपनी नई टीम की घोषणा के बाद अब क्षेत्रीय अध्यक्षों की सूची भी जारी कर दी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से सहमति मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें  संगठन के 6 क्षेत्रों मे से 4 अध्यक्षों को रिपीट कर दिया गया है. पश्चिम और अवध क्षेत्र के अध्यक्ष बदल दिए गए हैं. पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष मोहित बेनीवाल बनाए गए हैं, वहीं अवध क्षेत्र के अध्यक्ष शेषनारायण मिश्रा बनाए गए हैं.

बताया जा रहा है कि ये बदलाव भी भारतीय जनता पार्टी ने इसलिए किया है क्योंकि पश्चिम के अध्यक्ष रहे अश्विनी त्यागी को संगठन में प्रमोशन मिल गया है और वह महामंत्री संगठन बना दिए गए हैं. वहीं अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे सुरेश तिवारी लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र से विधायक बन चुके हैं.

बता दें इसी तरह इससे पहले प्रदेश की टीम मे भी कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया था. पुराने समीकरणों को ही दोहराया गया था. अब इंतजार मोर्चा और प्रकोष्ठों को लेकर है कि पार्टी क्या बदलाव करेगी?



[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *