[ad_1]

स्वर्गीय कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के नाम पर भी बनेगी सड़क. (File Photo)
National Sport’s Day: डिप्टी सीएम ने बताया कि पूर्व क्रिकेटर और यूपी कैबिनेट में मंत्री रहे स्व. चेतन चौहान के नाम पर एक सड़क का नाम रखा जाएगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
August 29, 2020, 11:29 AM IST
सड़कों का नाम मेजर ध्यानचंद विजयपथ
लोक निर्माण विभाग मुख्यालय स्थित विश्वश्वरैया हाल में आयोजित कार्यक्रम में मौर्या ने कहा कि योजना के जरिये खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है. भविष्य में इसी तरह खिलाड़ियों के सम्मान में कार्यक्रम होंगे. जिन सड़कों का शिलान्यास किया गया है, उनका निर्माण होने के बाद साइन बोर्ड लगेंगे और बोर्ड पर खिलाड़ियों के नाम और उनकी प्रतिभा का विवरण होगा. सड़कों का नाम मेजर ध्यानचंद विजयपथ होगा. मोर्या ने बताया कि राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ियों के गांव तक भी सड़कें बनाई जाएंगी.
क्रिकेटर चेतन चौहान के नाम होगी सड़कडिप्टी सीएम ने बताया कि पूर्व क्रिकेटर और यूपी कैबिनेट में मंत्री रहे स्व. चेतन चौहान के नाम से भी एक मुख्य सड़क का नाम रखा जाएगा. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह भी खेलों के लिए एक विभागीय टीम बनाए.
इन खिलाड़ियों के घरों तक बनेंगी सड़कें
मथुरा के पवन कुमार शर्मा और आशीष गौतम (फेंसिंग), ईशा धनगर, जूडो (अंडर-17 व अंदर-14) और जीतू गोला(एकल एवं युगल फेंसिंग प्रतियोगिता) शामली के प्रवीन कुमार (क्रिकेटर), मेरठ के रवि कुमार (शूटर), बागपत के वरुण पहलवान (कुश्ती), कोमल शर्मा और कु. तान्या चौधरी(एथलेटिक्स) और सुश्री तनु राठी (बॉलीबाल), गाजियाबाद की अकांक्षा बंसल (शूटिंग), बुलंदशहर के अभिषेक सिंह (कबड्डी), देवरिया के डॉ. आरपी सिंह (हॉकी), बाराबंकी की कविता यादव (धावक), मथुरा की वैदेही मिश्रा (फेंसिंग), बुलन्दशहर के भुवनेश्वर कुमार (क्रिकेटर), सतीश कुमार (बॉक्सिंग) और शान्ति स्वरूप (नौकायन) और बागपत की छवि तोमर (बॉलीबाल) के गांव तक की सड़कों को बनाने का शिलान्यास किया गया. जहां सड़कें पहले से हैं, उनका सुदृढ़ीकरण किया जाएगा. कार्यक्रम में उपस्थित रहे खिलाड़ी डॉ. आरपी सिंह तथा कविता यादव को सम्मानित किया गया. अगले साल खेल दिवस पर इन सड़कों का लोकार्पण होगा.
[ad_2]
Source link