[ad_1]
उमस और गर्मी से मिली राहत
दरअसल, उत्तर प्रदेश में पिछले तीन-चार दिनों से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में उमस और गर्मी से लोगों को भारी परेशानी हो रही थी. पश्चिमी यूपी के एकाध जिलों को छोड़ दें तो कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई थी. मंगलवार को ऐसा ही दिन रहा जहां इक्का-दुक्का जिलों को छोड़कर प्रदेश में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई. झांसी में 14 मिलीमीटर जबकि रायबरेली में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी. इसके अलावा प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश नहीं दर्ज की गई, लेकिन बुधवार को मौसम ने पूरी तरह करवट ले ली है. कई जिलों में बारिश के साथ साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं जिसकी वजह से तापमान में भी काफी गिरावट आई है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले दो घंटे में बारिश की संभवना भी जता दी है.
Thunderstorm with moderate intensity rain to occur over & adjoining areas of Sambhal, Bulandshahar, Khurja, Kosli, Bawal, Nuh, Sohna, Palwal, Faridabad, Gurugram, Ballabhgarh, Faridabad, Noida, Bagpat, Khatoli, Amroha, Moradabad, Meerut & few places of Delhi during next 2hrs: IMD
— ANI (@ANI) August 19, 2020
गाजियाबाद में मूसलाधार बारिश हुई थी
बता दें कि सोमवार को भी दिनभर की उमस भरी गर्मी के बाद दोपहर में दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हुई थी. राजधानी में तेज बारिश की वजह से मौसम में बदलाव महसूस किया गया था. साउथ एक्स, लोधी रोड समेत कई इलाकों में जमकर पानी बरसा था. दिल्ली के अलावा राजधानी से सटे एनसीआर (Delhi-NCR weather) के इलाकों में भी मौसम में बदलाव का असर देखा गया था. नोएडा के कई इलाकों में भी हल्की बारिश हुई थी. वहीं, दिल्ली के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी कई इलाकों में जमकर बारिश हुई. नोएडा के विभिन्न सेक्टरों और गाजियाबाद के अलग-अलग सेक्टरों में मूसलाधार बारिश हुई थी. जमकर बारिश से दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में जलजमाव की भी खबरें सामने आई थीं.
[ad_2]
Source link