[ad_1]

योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा (बाएं) और शिया बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी
अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा (Mohsin Raza) ने कहा कि वसीम रिजवी ने तमाम आरोप उन पर लगाए थे. उन्होंने केस फाइल किया है. कोर्ट में उन्हें अपने आरोपों को कागजों में पेश करना होगा.
उन्नाव के सफीपुर से जुड़ा है मामला
इस मामले में मीडिया में भी वसीम रिजवी ने इस बात को कहा था कि मोहसिन रजा ने वक्फ़ की जमीनों को खुर्दबुर्द करके बेचा है. मामला उन्नाव के सफीपुर का था, जहां के मोहसिन रजा पुश्तैनी रूप से रहने वाले हैं. वसीम रिजवी के मुताबिक मोहसिन रजा ने अपनी खानदानी वक्फ़ को मनमाने तरीके से बेच दिया, जिस मामले का संज्ञान लेते हुए तत्कालीन वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने मामले की जांच कराने की भी बात कही थी.
आरोप लगाया था, कागज कोर्ट में दिखाने होंगे: मोहसिन रजाहालांकि इन सबके बीच वक्त बीतने के साथ ही वसीम रिज़वी का चेयरमैन पद भी चला गया. अब सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने इस मामले में वसीम रिजवी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. मंत्री मोहसिन रजा के मुताबिक वसीम रिजवी को कोर्ट में इस बात को साबित करना होगा कि उन्होंने जो मुझ पर आरोप लगाए थे, वह सही थे. वसीम रिज़वी को वो कागज़ कोर्ट को दिखाने होंगे.
मैंने किसी की मानहानि नहीं की: वसीम रिजवी
मोहसिन रज़ा ने कहा को वसीम ने बचकाना आरोप लगाते हुए मीडिया में खूब कहा था कि मैंने अपने खानदानी वक़्फ़ की जमीनों को मनमाने ढंग से बेच दिया. अब वो इसका जवाब दें कि उनके आरोपो में कितनी सच्चाई है. वरना वह अब जेल जाने को भी तैयार रहें क्योंकि अब मामला कोर्ट में है. वहीं शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन ने भी कहा कि उन्होंने जो आरोप लगाए थे, वह तथ्यों के आधार पर लगाए थे. चेयरमैन पद पर रहते हुए उन्हें शिकायतें मिली थीं. कागजों पर उनके पास सबूत मौजूद हैं. मामला कोर्ट पहुंचा है तो कोर्ट में इसका जवाब दिया जाएगा.वसीम रिजवी ने कहा कि मैंने किसी की मानहानि नहीं की. कोर्ट की तरफ से जो सवाल पूछा जाएगा उसका जवाब दिया जाएगा.
[ad_2]
Source link