[ad_1]

महिलाओं ने शराब के ठेके के बाहर शुरू किया राम भजन
संयुक्त आबकारी आयुक्त (Joint Excise commissioner) राजेश मणि त्रिपाठी का कहना है कि जिला आबकारी अधिकारी से मामले की रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
नतीजा ये हुआ कि शराब के ठेके का शटर डाउन हो गया. अब महिलाएं बंद शराब के ठेके के बाहर बैठकर राम भजन कर रही हैं. महिलाओं का कहना है कि वो अभी तक श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर राम भजन गा रही थीं. लेकिन अब वो अपने क्षेत्र में शराब के ठेके को बंद किए जाने को लेकर राम भजन कर रही हैं. इस दौरान महिलाओं ने दुकान पर लगे बैनर भी हटा दिए.
ये भी पढे़ं- योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक PGI में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
मेडिकल थानाक्षेत्र के कीर्ति पैलेस कॉलोनी के पास बीयर और अंग्रेज़ी शराब का ठेका खोला गया है. जिसका पूरा मोहल्ला विरोध कर रहा है. तीन दिन से लगातार यहां इस ठेके की बंदी को लेकर हंगामा चल रहा है. संयुक्त आबकारी आयुक्त राजेश मणि त्रिपाठी का कहना है कि जिला आबकारी अधिकारी से मामले की रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. उनका कहना है कि क्षेत्रवासी क्यों विरोध कर रहे हैं इसका पक्ष भी जाना जाएगा. लोगों ने साफ कहा कि ठेके को नहीं खुलने दिया जाएगा. यदि जरुरत पड़ी तो और उग्र आंदोलन करेंगे.
[ad_2]
Source link