[ad_1]

मलेशिया में फंसे मऊ के मजदूरों की हुई वतन वापसी
बताते हैं कि मलेशिया में फंसे मऊ (Mau) के युवक दुर्गेश कुमार, विरेन्द्र कुमार, सुनील सिहं, सुरेश, राधेश्याम, प्रेमचन्द्र शर्मा, दीपक कुमार एक चाइनीज कंपनी में काम करते थे.
रोजगार की तलाश में गए थे मलेशिया
आपको बता दें कि मऊ जनपद के रहने वाले कई युवा जिसमें दुर्गेश राजभर, प्रेमचन्द, राधेश्याम, सुरेश, सुनील, कुल 10 युवक जनपद से रोजगार की तलाश में मलेशिया गये थे, जहां उनसे बंधुआ मजदूरी कराने का काम किया जा रहा था. बंधुआ मजदूरी करने वाले सभी युवाओं ने जिले के जनप्रतिनिधियो से गुहार लगाया कि वह मलेशिया में नौकरी करने आये हुए और यहां पर उनसे बंधुआ मजदूरी कराने का काम किया जा रहा है.
‘चाइनीज कंपनी में करते हैं काम’बताते हैं कि मलेशिया में फंसे मऊ के युवक दुर्गेश कुमार, विरेन्द्र कुमार, सुनील सिहं, सुरेश, राधेश्याम, प्रेमचन्द्र शर्मा, दीपक कुमार एक चाइनीज कंपनी में काम करते थे. लेकिन उन्हें कुछ महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा है. मजदूरों का आरोप है कि उन्हें घर वापस भेजने के लिए भी कोई पहल नहीं किया जा रहा है. उनका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया है. इस समस्या को लेकर युवकों ने वीडियो भेजकर कई जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई थी.
वीडियो में युवकों ने बताया कि वे मलेशिया में फंसे हुए हैं. इंडियन एम्बेसी में शिकायत किया गया है, लेकिन कहीं पर भी सुनवाई नहीं हो रहा है. कंपनी के मैनेजर ने बोला है कि पीएम, सीएम सहित चाहे जहां शिकायत कर लो, कंपनी छोड़ने वाली नहीं है. वीडियो के माध्यम से ही युवकों ने बताया कि जिले के कई नेताओं से भी गुहार लगाया गया था.
[ad_2]
Source link