मथुरा: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्र्स्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में दिक्कत

[ad_1]

मथुरा: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्र्स्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में दिक्कत

डीएम, सीएमओ समेत कई डॉक्टर उनके इलाज के लिए पहुंचे हैं.

कृष्ण जन्माष्ठमी समारोह के लिए महंत नृत्य गोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) श्री कृष्ण जन्मस्थान क्षेत्र में मौजूद थे. तभी उन्हें सांस लेने की दिक्कत हुई. जिसके बाद एम्बुलेंस आश्रम में पहुंची.

  • News18Hindi

  • Last Updated:
    August 13, 2020, 11:05 AM IST

मथुरा. कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) के मौके पर मथुरा (Mathura) पहुंचे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्र्स्ट (Shriram Janambhumi Teerth Kshetra Trust) के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) की तबीयत अचानक बिगड़ गई. सूत्रों के मुताबिक उन्हें सांस लेने में दिक्कत है, जिसके बाद उन्हें ऑक्सीजन लगाया गया है. फ़िलहाल डॉक्टरों की टीम उनपर लगातार नजर बनाए हुए हैं. हालांकि अभी तक कोरोना की पुष्टि नहीं हुई हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात की पुष्टि होगी.

हर वर्ष की तरह महंत नृत्य गोपाल दास जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा पहुंचे थे, जहां उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई. आनन-फानन में डॉक्टरों को बुलाया गया. तबीयत बिगड़ने के बाद डीएम समेत आगरा के सीएमओ व अन्य डॉक्टर इलाज के लिए पहुंचे.

बता दें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास मंगलवार शाम मथुरा पहुंचे थे. वे अपने साथ सरयू नदी का पावन जल लेकर आए थे. इस बार कृष्‍ण जन्‍मस्‍थान पर कान्‍हा का तीन नदियों के जल से अभिषेक किया गया.



[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *