[ad_1]

मऊ में नाव पलटने से 5 लोगों की मौत
पुलिस अधीक्षक (SP) अनुराग आर्य़ ने बताया कि बाढ़ के चलते बाढ़ पीड़ित अपने परिवार और गृहस्थी के सामान के साथ बुधवार की शाम को चक्की मुसाडोही से देवरिया जनपद के तेलियाकलां गांव में बने राहत शिविर में शरण लेने जा रहे थे.
घटना मधुबन थाना क्षेत्र के चक्की मूसादोही गांव की है. जानकारी के मुताबिक चक्की मुसाडोही में तेलिया कला जाते समय एक नाव बीच धारा के करीब पलट गई. आनन फानन कुछ लाेगों को स्थानीय लोगों के सहयोग से बचा लिया गया तो कुछ तैरकर बाहर आ गए. वहीं पांच लोग पानी के तेज धार में डूब गए. बाढ़ के चलते अपने परिवार और गृहस्थी के सामान के साथ शाम को चक्की मुसाडोही से देवरिया जनपद के तेलियाकलां स्थित राहत शिविर में शरण लेने जा रहे थे.
ये भी पढे़ं- Ram Mandir Bhumi Pujan: PM मोदी ने कहा- इंडोनेशिया जैसे सर्वाधिक मुस्लिम जनसंख्या वाले देश में भी राम पूजनीय हैं
इसमें अरविंद प्रसाद के तीन बच्चे व इनकी मां और सीताराम की पत्नी का शव मिला. मृतकों में सबिता पत्नी राम चन्द्र, सविता पत्नी सीताराम, करन पुत्र अरविन्द, किशन पुत्र अरविन्द, अर्जुन पुत्र अरविन्द हैं. वहीं लापता में खुशी पुत्री राजेश की तलाश की जा रही है.घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य भी पहुंच गये.ये भी पढे़ं- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाया भूमि पूजन, सोशल मीडिया पर Trend हुआ #पधारो_राम_अयोध्या_धाम
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य़ ने बताया कि बाढ़ के चलते बाढ़ पीड़ित अपने परिवार और गृहस्थी के सामान के साथ बुधवार की शाम को चक्की मुसाडोही से देवरिया जनपद के तेलियाकलां गांव में बने राहत शिविर में शरण लेने जा रहे थे. अचानक ही बाढ़ पीड़ितों की नाव पलट गई. नाव पलटने से सवार 5 लोगों की मौत हो गई. एसपी ने बताया कि प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को आपदा राहत धनराशि देने की प्रक्रिया की जा रही है.
[ad_2]
Source link