भारत-चीन के बीच आज 18वीं बार होगी बात, LAC से पीएलए हटने को तैयारी नहीं

[ad_1]

नई दिल्ली
भारत और चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता एक बार फिर से होने जा रही है। यह 18वीं बार है जब WMCC की वार्ता होने जा रही है। पीएलए के सैनिक तनावग्रस्त लद्दाख से वापस लौटने से इनकार कर रहे हैं। वार्ता का उद्देश्य पूर्वी लद्दाख में तीन महीने से अधिक समय से जारी सड़क के गतिरोध का समाधान करना है। जहां से सैनिकों को हटाने पर बात होगी।

सीमा मामलों पर वर्किंग मेकेनिज्म फॉर कंसल्टेशन ऐंड कोऑर्डिनेशन (डब्ल्यूएमसीसी) के तहत यह वार्ता डिजिटल होगी। इसमें दोनों पक्षों के सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया पर बात होगी। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) नवीन श्रीवास्तव के करने की संभावना है।

भारत और चीन गतिरोध को तोड़ने के लिए गुरुवार को भारत-चीन सीमा मामलों WMCC पर बैठक होगी। दोनों देशों के बीच इससे पहले हुई वार्ता में LAC से अपने-अपने सैनिकों को हटाने पर सहमति बनी थी। 26 जुलाई के बाद से तीन हफ्ते बीत गए लेकिन कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मली। चीन ने भी देपसांग और पैंगोंग क्षेत्रों से सैनिक नहीं हटाए।

इससे पहले 24 जुलाई को हुई थी बात
डब्ल्यूएमसीसी की 24 जुलाई को इससे पहले बातचीत हुई थी। बातचीत के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा था कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय समझौते और प्रोटोकॉल के मुताबिक एलएसी से सैनिकों को शीघ्र एवं पूरी तरह से पीछे हटा लेंगे। राजनयिक बातचीत के बाद, दोनों देशों की सेनाओं ने कोर कमांडर स्तर की पांचवें दौर की बातचीत दो अगस्त को थी, जिसका उद्देश्य सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया को तेज करना था।

15 जून को शहीद हुए थे 20 जवान
आपको बता दें कि 15 जून को गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद तनाव कई गुना बढ़ गया। इस झड़प में भारत के 20 सैन्य कर्मी शहीद हो गए थे। चीन की ओर से भी सैनिक हताहत हुए थे लेकिन उसने इसकी कोई घोषणा नहीं की। हालांकि, एक अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक इसमें चीन के 35 सैन्य कर्मी हताहत हुए थे।

(टाइम्स न्यूज नेटवर्क के इनपुट के साथ)

[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *