[ad_1]

सोनभद्र में मामूली विवाद में दो भाइयों के परिवारों के बीच चले लाठी-डंडे
धनौरा गांव एक भाई की बकरी को दूसरे भाई के कुत्ते ने काट लिया (Dog bites the goat) जिसके बाद कुत्ते को तो बकरी वाले पक्ष ने ने पीट-पीट कर मार डाला ही, साथ में दोनों भाइयों के परिवारों के बीच इसी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष छिड़ गया जिसमें तीन लोग घायल हो गए.
कुत्ते को लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला
रिपोर्ट के मुताबिक सोनभद्र जनपद के धनौरा गांव में एक भाई की बकरी को दूसरे भाई के कुत्ते ने काट लिया जिसके बाद बकरी वाले भाई ने दूसरे भाई के कुत्ते को लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला उसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले यही नहीं एक-दूसरे पर कुल्हाड़ी से भी वार किया गया जिसमें तीन लोग घायल हुए जबकि एक की हालत नाजुक है. इस मामले में सोनभद्र पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को एक पक्ष के कुत्ते ने दूसरे की बकरी को काट लिया था.
ये भी पढ़ें- पत्नी के 6 टुकड़े कर नेपाल भागने की फिराक में था पति, बिजली बिल ने खोल दी पोल
मामला शंकर प्रसाद व रामरति नाम के दो भाइयों के घर का है. कुत्ते के बकरी को काटने के बाद रामरति पक्ष के लोगों ने शंकर प्रसाद के घर पर हमला कर दिया. इस संघर्ष में शंकर प्रसाद उसकी पत्नी व बेटा घायल हो गए. घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) दुद्धी लाया गया जहां एक व्यक्ति की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर (Trauma center Varanasi) रेफर कर दिया. पीड़ित परिवार की शिकायत पर दुद्धी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल मामले की छानबीन जारी है.
[ad_2]
Source link