[ad_1]

भदोही में दो दिन से लापता नाबालिग लड़की का शव मिलने के बाद बवाल मचा हुआ है.
भदोही (Bhadohi) के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम में हत्या के साक्ष्य नहीं मिले. अब दोबारा 5 डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है.
परिजनों ने जाहिर की थी रेप के बाद तेजाब डालकर हत्या की आशंका
भदोही कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली 17 साल की एक नाबालिग लड़की बीती 7 अगस्त को गांव के पास खेत में पशु चराने गई थी. यहां वह अचानक लापता हो गई थी. बुधवार को नाबालिग का शव नदी में मिला था. परिजनों ने आशंका जाहिर की थी कि रेप के बाद तेजाब डालकर हत्या की गई है. मृतिका के परिजनों ने इस संबंध में ईट भट्टा संचालक पर हत्या का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें: भदोही: 2 दिन से लापता नाबालिग लड़की की नदी में मिली जली हुई लाश, परिजनों ने जताई रेप कर हत्या की आशंकाआज 5 डॉक्टर करेंगे शव का दोबारा पोस्टमार्टम
बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. दो डॉक्टरों ने देर रात पोस्टमार्टम किया था. पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात पीएम हुआ है. पीएम रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक हत्या, रेप और तेजाब डालने की बात सामने नहीं आई है लेकिन जिस तरह से इस मामले में परिजनों ने आशंका जाहिर की थी. उसके मद्देनजर आज 5 डाक्टरों का एक पैनल दोबारा से पोस्टमार्टम करेगा, जिससे इस मामले में जो आशंकाएं जताई जा रही हैं उनका जवाब मिल सकेगा. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने कई व्यक्तियों को हिरासत में लिया है. जिनसे लगातार पूछताछ भी की जा रही है.
[ad_2]
Source link