[ad_1]

सुदीक्षा मामले पर अब राष्ट्रीय महिला आयोग यूपी के डीजीपी को एक खत लिखा है. (फाइल फोटो)
Sudeeksha Bhati Death case. सुदीक्षा मामले पर अब राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) ने संज्ञान लिया है. आयोग ने यूपी के डीजीपी (DGP) हितेश चंद्र अवस्थी को पत्र लिखकर सही से जांच करने को भी कहा है.
इस पूरे मामले में परिजनों का आरोप है कि कुछ मनचलों ने बुलेट से स्टंट के दौरान छेड़खानी की. उसके बाद अचानक ब्रेक लगा दिया जिसकी वजह से एक्सीडेंट हुआ और सुदीक्षा की मौत हो गई. इस हादसे में बाइक चला रहे सुदीक्षा के चाचा सत्नेद्र भाटी ने कई अहम खुलासे किए हैं. उन्होंने न्यूज18 से बातचीत करते हुए कहा कि सोमवार सुबहर 8 बजे सुदीक्षा को बाइक से लेकर वे उसके मामा के घर जा रहे थे. जैसे ही वे बुलंदशहर-औरांगबाद रोड (Bulandshahr-Aurangabad Road) पर पहुंचे, तभी 2 बुलेट पर सवार कुछ मनचलों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. वे अपनी गाड़ी को कभी उनके आगे करते तो कभी पीछ हो जाते थे.

राष्ट्रीय महिला आयोग का पत्र.
ये भी पढ़ें: UP Basic Education: खास मॉड्यूल से तैयार होंगी किताबें, हैंडबुक में अपलोड होगा वीडियो सीएम योगी से न्याय की उम्मीद
पिता जितेंद्र भाटी ने बेटी की मौत पर कहा, ‘मैं जनता हूं कि मेरी सुदीक्षा वापस नहीं आएगी, लेकिन भरोसा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुझे न्याय दिलवाएंगे. पिता का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या हुई है. वहीं एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला कि वारदात के वक्त ट्रैफिक की वजह से एक बुलेट बाइक जो सामने से जा रही थी उसे अचानक से रुकना पड़ा. बुलेट सवार के अचानक ब्रेक लगाने की वजह से पीछे से आ रही सुदीक्षा की बाइक उससे टकरा गई. इसके बाद वह गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
[ad_2]
Source link