[ad_1]

मृतका सुदीक्षा की फाइल फोटो
उधर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने भी यही बात कही. उनका कहना है कि यह अफवाह फैलाई जा रही है कि जिस समय सड़क हादसा हुआ मृतका अपने चाचा के साथ बाइक पर जा रही थी और उसके साथ छेड़खानी हुई थी.
उधर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने भी यही बात कही. उनका कहना है कि यह अफवाह फैलाई जा रही है कि जिस समय सड़क हादसा हुआ मृतका अपने चाचा के साथ बाइक पर जा रही थी और उसके साथ छेड़खानी हुई थी. उन्होंने कहा कि स्थानीय व प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतका वह अपने भाई के साथ बाइक पर जा रही थी. भाई भी नाबालिग ही था.
Due to traffic congestion, a bike stopped before them and the victims’ brother lost control of the vehicle & hit the other bike. The victim fell on the road. She was later taken to hospital but she died: Ravindra Kumar, DM Bulandshahr https://t.co/tjwhuZmIfp
— ANI UP (@ANINewsUP) August 11, 2020
एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला कि वारदात के वक्त ट्रैफिक की वजह से एक बुलेट बाइक जो सामने से जा रही थी उसे अचानक से रुकना पड़ा. बुलेट सवार के अचानक ब्रेक लगाने की वजह से पीछे से आ रही मृतिकिया की बीके उससे टकरा गई. इसके बाद वह गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
On the way, a bullet overtook us several times, I lowered the speed of my bike. The bullet rider then went ahead and stopped. I suddenly lost control & hit the bike. My niece was hurt: Sathendra Bhati, Uncle of the victim with whom she was travelling during the accident https://t.co/VD3R5wuW2Z pic.twitter.com/HJJxOm29gn
— ANI UP (@ANINewsUP) August 11, 2020
हालांकि मृतका के चाचा का कहना है कि जब वे सुदीक्षा के लेकर उसके मामा के घर जा रहे थे तभी रास्ते में एक बुलेट सवार ने उन्हें कई बार ओवरटेक किया. उनका कहना है कि उन्होंने अपनी बाइक की स्पीड कम कर दी. इसके बाद बुलेट सवार आगे निकला और अचानक बाइक को रोक दिया. इसके बाद मैंने अपनी बाइक से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी बुलेट से टकरा गई. इसके बाद भतीजी सिर के बल सड़क पर जा गिरी.
प्रत्यक्षदर्शी ने भी की पुष्टि बाइक भाई चला रहा था
उधर मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी हेमंत शर्मा ने बताया कि वे मौके पर मौजूद थे. जो बाइक चला रहा था उसकी उम्र 18 से 19 के बीच रही होगी. ट्रैफिक की वजह से बाइक आगे खड़ी बुलेट से टकरा गई.
[ad_2]
Source link