[ad_1]

बुंदेलखंड, पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल के जिलों में 48 घंटों में बारिश के आसार.
Uttar Pradesh Weather Alert: मौसम विभाग ने बुंदेलखंड (Bundelkhand) और पश्चिमी यूपी (West UP) के कई जिलों में 27 से 29 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं पूर्वांचल (Poorvanchal) के जिलों में भी हल्की वर्षा के आसार हैं.
पूर्वांचल के जिलों में भी बारिश के आसार
बुंदेलखंड के जिलों के अलावा मौसम विभाग ने प्रदेश के कई अन्य इलाकों में भी बारिश होने की संभावना जताई है. विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक 27 अगस्त की शाम तक मध्य यूपी और पूर्वांचल के कई जिलों में भी बारिश हो सकती है. जिन जिलों में बारिश का अनुमान जारी किया गया है, उनमें बलिया, मऊ, बहराइच, गोंडा, बाराबंकी, श्रावस्ती, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, प्रयागराज, कौशांबी, झांसी, जालौन, मैनपुरी, संभल और अलीगढ़ आदि शामिल हैं. विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार यूपी के इन जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है. वहीं कई अन्य स्थानों पर हल्की और मध्यम स्तर की वर्षा का अनुमान है.
पश्चिमी यूपी में भी बरसेंगी बूंदेंबता दें कि अगले 48 घंटे तक प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वांचल में भले ही बारिश की तीव्रता थोड़ी कम देखने को मिले, लेकिन पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड के जिलों में ज्यादा बारिश की संभावना है. यही वजह है कि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए बुंदेलखंड के लिए अलर्ट जारी किया है. इसके मद्देनजर राज्य आपदा प्रबंधन और जिला प्रशासन को मौसम विभाग ने यह चेतावनी भेज दी है.
[ad_2]
Source link