बड़ी खबर: 20 अगस्त से शुरू होगा UP विधानसभा का सत्र, उपहार में सदस्यों को मिलेगा मास्क

[ad_1]

बड़ी खबर: 20 अगस्त से शुरू होगा UP विधानसभा का सत्र, उपहार में सदस्यों को मिलेगा मास्क

20 अगस्त से शुरू होगा UP विधानसभा का सत्र

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन में दाखिल होने से पहले हर सदस्य की थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal Screening) होगी. उम्मीद है कि हर सदस्य मास्क पहनकर आएगा.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा (UP Vidhan Sabha) का मानसून (Monsoon Session) सत्र 20 अगस्त से होगा. दरअसल कोरोना वायरस (Corona Epidemic) की महामारी के चलते विधानसभा का सत्र नहीं हो रहा था. कोविड-19 महामारी के दौर में आगामी 20 अगस्त से शुरू होने जा रहे उत्तर प्रदेश विधान मंडल के सत्र के दौरान सदन की तस्वीर बदली नजर आएगी.

प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने रविवार को बताया कि आगामी 20 अगस्त से शुरू होने जा रहा यह सत्र कई मायनों में अलग होगा. इस दौरान सदस्यों के बीच सामाजिक दूरी के मानकों का पूरा ख्याल रखा जाएगा. इसके लिए जरूरी बंदोबस्त किए जा रहे हैं. दीक्षित ने बताया कि हर सदस्य एक सीट छोड़कर बैठेगा, कुछ को लॉबी में बैठाया जाएगा जबकि दर्शक दीर्घा में भी सामाजिक दूरी के नियम का ध्यान रखते हुए सदस्यों के बैठने का इंतजाम किया जाएगा.

ये भी पढे़ं- मेरठ: कोरोना काल में महिलाओं ने शराब के ठेके के बाहर शुरू किया राम भजन

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन में दाखिल होने से पहले हर सदस्य की थर्मल स्क्रीनिंग होगी. उम्मीद है कि हर सदस्य मास्क पहनकर आएगा लेकिन अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसे एक मास्क उपहार में दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जहां तक सदन में एयर कंडीशनर चलाए जाने का सवाल है तो यह केंद्र सरकार द्वारा तय मानकों के अनुरूप ही किया जाएगा. नेताओं से सहयोग की अपील

विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों के नेताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि ऐसे मुश्किल वक्त में आहूत किए जा रहे सदन के दौरान सभी पार्टियां परस्पर सहयोग और समन्वय की भावना से काम करें और कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाए. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानमंडल का आगामी सत्र 20 अगस्त को शुरू होगा. यह सत्र तीन दिन का होगा.

आगामी सत्र को लेकर बैठक सम्पन्न

बता दें कि विधान सभा के आगामी सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने के संबंध में सभी दलीय नेताओं की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित द्वारा आहूत की गयी. बैठक में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना, समाजवादी पार्टी की ओर से राकेश प्रताप सिंह, बहुजन समाज पार्टी विधानमण्डल दल के नेता लालजी वर्मा ने भाग लिया.



[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *