[ad_1]

रामगांव थाना क्षेत्र के फत्तेपुरवा गांव निवासी हरि किशन पुत्र चुन्नी लाल फैजाबाद में रहकर काम करते थे.
पिता- पुत्र के बीच शराब पीने को लेकर आए दिन झगड़ा होता है. कहा जा रहा है कि बेटा शराब (Acohol) न पीने की सलाह देता है. यही वजह है कि पिता ने उसकी हत्या कर दी.
दरअसल, रामगांव थाना क्षेत्र के फत्तेपुरवा गांव निवासी हरि किशन पुत्र चुन्नी लाल फैजाबाद में रहकर काम करते थे. कुछ दिनों बाद पुत्र अंकित उर्फ टिंकू (18 वर्ष) को भी बुला लिया. 22 अगस्त को टिंकू अपने गांव आ गया. फिर सोमवार को उसके पिता हरिकिशन भी आ गए. हरिकिशन को शराब पीने से मना करने पर आए दिन बेटे से बहस होती रहती थी. दोपहर में जब पिता शराब पीने लगे तो बेटे अंकित ने मना किया. इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. रात में जब घर के सभी लोग सो रहे थे तो पिता ने घर में रखी कुल्हाड़ी से बेटे का गला काटकर हत्या कर दी. अंकित की तेज आवाज सुनकर पड़ोसियों ने रात में ही पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अंकित को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार और थानाध्यक्ष रामगांव अभय सिंह के साथ मौके पर पहुंचे थे. पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है. हत्या से गांव के लोगों में दहशत है.
[ad_2]
Source link