प्रयागराज: कस्टडी रिमांड पर हिंदू देवी-देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाली यूट्यूबर सना खान

[ad_1]

प्रयागराज: कस्टडी रिमांड पर हिंदू देवी-देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाली यूट्यूबर सना खान

पांच दिन की पुलिस रिमांड पर हीर खान

हीर खान (Heer Khan) की गिरफ्तारी के बाद पुलिस(Police) की शुरुआती जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. शुरुआती जांच पड़ताल में हीर खान के पाकिस्तान, दुबई समेत कई दूसरे देश के लोगों से व्हाट्सएप के जरिए बातचीत की बात सामने आई है.

प्रयागराज. हिंदू देवी-देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाली यूट्यूबर (You Tuber) सना खान उर्फ हीर खान (Sana Khan alias Heer Khan) के खिलाफ खुल्दाबाद थाने में दर्ज मुकदमें में देशद्रोह और नफरत फैलाने सहित कई धारायें बढ़ाये जाने के बाद पुलिस (Police) ने उसे कस्टडी रिमांड (Custody Remand) पर ले लिया है. पुलिस को हीर खान से पूछताछ के लिए कोर्ट से पांच दिन की कस्टडी रिमांड मिली है. एटीएस और दूसरी इंवेस्टीगेशन ऐजेन्सियां 29 अगस्त से लेकर 2 सितम्बर तक पांच दिन कस्टडी में लेकर हीर खान से पूछताछ करेगी और कई दबे राज भी उगलवायेगी.

शुरूआती जांच में चौंकाने वाले खुलासे

हीर खान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की शुरुआती जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. शुरुआती जांच पड़ताल में हीर खान के पाकिस्तान, दुबई समेत कई दूसरे देश के लोगों से व्हाट्सएप के जरिए बातचीत की बात सामने आई है. जिसको लेकर अब एटीएस, सिविल पुलिस, एलआईयू और दूसरी इंटेलीजेंस एजेंसियां हीर खान से पूछताछ करेगी. जांच एजेंसियां हीर खान से उन लोगों के बारे में पूछताछ करेंगी जिनकी प्रेरणा से वह इस तरह के आपत्तिजनक वीडियो तैयार कर यू ट्यूब पर पोस्ट कर रही थी. इसके साथ ही एटीएस ऐसे लोगों के ठिकानों की भी तलाश करेगी, जहां से हीर खान को किसी भी तरह का सपोर्ट मिल रहा था.

NSA के तहत भी होगी कार्रवाईआईजी प्रयागराज रेंज केपी सिंह के मुताबिक पुलिस को शुरुआती पूछताछ में जो जानकारियां मिली थी, उसी मामले में एटीएस और दूसरी इंटेलीजेंस एजेंसियां अब डिटेल से पूछताछ करेंगी. एटीएस इस बात की भी पड़ताल करेगी कि हीर खान से सम्बन्ध रखने वाले लोगों ने किस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं. आईजी रेंज के मुताबिक अपराध की गम्भीरता को देखते हुए हीर खान की जमानत अर्जी पड़ने पर उसके खिलाफ एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जायेगी.

25 अगस्त को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

गौरतलब है कि 25 अगस्त को प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के नुरुल्लाह रोड से हीर खान को गिरफ्तार किया गया था. हीर खान पिछले काफी समय से हिंदू देवी-देवताओं को लेकर बेहद अभद्र और अशोभनीय वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर रही थी. ऐसे ही एक अभद्र और अपमानजनक वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रयागराज पुलिस ने स्वतः संज्ञान में लेकर हीर खान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जांच में यह बात भी सामने आयी है कि हीर खान के घर में कमाने वाला कोई सदस्य नहीं है. ऐसे में जांच एजेंसियों की नजर हीर खान के बैंक अकाउन्ट पर भी है. वहीं कस्टडी रिमांड के दौरान पुलिस हिरासत में हीर खान ने कहा है कि वह यूट्यूब पर धार्मिक उन्माद फैलाने वाले डाले जा रहे वीडियो के जवाब में वीडियो पोस्ट किया है.



[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *