[ad_1]
राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) के तहत एक इंटरैक्टिव एक्सपीरियंस सेंटर है। इस केंद्इर के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ पर एक वीडियो भी देखा।
Edited By Ashok Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

नई दिल्ली
पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजघाट पर राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने नरेंद्र राष्ट्रीय स्वछता केंद्र में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म भी देखी। बता दें कि राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया एक इंटरैक्टिव अनुभव केंद्र है।
इस सेंटर को महात्मा गांधी को समर्पित किया गया है। पीएम मोदी ने राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र (आरएसके) की सबसे पहले घोषणा 10 अप्रैल, 2017 को गांधीजी के चम्पारण ‘सत्याग्रह’ के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर की थी। इस केंद्र में स्थित सभागार में भावी पीढ़ियों को स्वच्छ भारत मिशन की सफल यात्रा से रूबरू कराया जाएगा।
Web Title prime minister modi inaugurates national sanitation center at rajghat(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
delhi News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NBT के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
[ad_2]
Source link