पीलीभीत: पिता के खर्राटे लेने से गुस्साए बेटे ने पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट

[ad_1]

पीलीभीत: पिता के खर्राटे लेने से गुस्साए बेटे ने पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट

पिता के खर्राटे से परेशान बेटे ने की हत्या

आरोपी बेटे ने अपने पिता को तब तक लाठी डंडों से पीटता रहा, जब तक वह बेसुध होकर गिर नहीं पड़े. हत्‍या (Murder) की घटना को अंजाम देकर आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया.

पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या (Murder) कर दी. रात में सोते वक्त खर्राटे की आवाज को लेकर विवाद के बाद बेटे ने इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपी बेटा पिता को तब तक लाठी डंडों से पीटता रहा, जब तक वह बेसुध होकर गिर नहीं पड़े. घटना को अंजाम देकर आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

मामला सेरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के सौधा गांव का है, जहां यह दिल दहला देने वाली शर्मनाक घटना घटी है. एक कलयुगी औलाद ने अपने पिता की जान ले ली. 65 साल के रामस्वरूप अपनी पत्नी और दो बेटे नवीन और मुकेश के साथ सौधा गांव में रहते थे. घटना के वक्त छोटा बेटा मुकेश अपनी मां के साथ रिश्तेदारी में गया था. आरोप है कि बड़ा बेटा नवीन अपने पिता के साथ बात-बात पर मारपीट करता था. मंगलवार रात नवीन और रामस्‍वरूप घर पर अकेले थे. रात में सोते वक्त पिता के खर्राटों की आवाज को लेकर नवीन का अपने पिता से विवाद शुरू हो गया. इसके बाद आक्रोशित नवीन ने अपने पिता पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. आरोपी बेटे ने अपने पिता को लाठी से तब तक पीटा जब तक वह बेसुध होकर गिर नहीं गए. वारदात के बाद से ही नवीन फरार है. सूचना मिलते ही आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से छोटा बेटा मुकेश अपने पिता को इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंचा, लेकिन तब तक घायल पिता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

पुलिस का ये है कहना
पीलीभीत एसपी जय प्रकाश ने बताया कि हत्या की वजह घरेलू क्‍लेश है. बीती रात को खर्राटे को लेकर बाप-बेटे में झगड़ा हुआ था. उसके बाद बेटे ने तैश में आकर पिता पर लाठी से ताबड़तोड़ वार किया, जिससे उनकी मौत हो गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक के छोटे बेटे की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.



[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *