[ad_1]
दावा
सोशल मीडिया पर एक चिट्ठी का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जो कथित तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल में अयोध्या में हुए राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा है।
चिट्ठी में हिंदू राष्ट्र बनाने में योगदान देने के लिए सीएम योगी की तारीफ की गई है।
चिट्ठी में लिखा है, ‘प्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सबसे पहले मैं आपको और आपकी टीम को हिंदू राष्ट्र को बनाने में योगदान के लिए बधाई दूंगा। राम मंदिर के तौर पर एक मील का पत्थर बनाने के लिए हिंदू हमेशा आपके और आपकी टीम के आभारी रहेंगे, जो एक हिंदू राष्ट्र के लिए नया इतिहास बनाएगा। 2022 चुनाव के लिए मैं आपको अभी से शुभकामनाएं देता हूं। मैं राम मंदिर के जल्द से जल्द निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये भी भेज रहा हूं।’
चिट्ठी पर पीएम मोदी के कथित हस्ताक्षर हैं और इसपर 7 अगस्त, 2020 की तारीख है।
Why Modi Anounced 50 Crore fund for #RamMandir Construction.
Ye Janta ka Paisa hai Mandir ka nahi pic.twitter.com/1QQfku8Ieb— Akbar Ansari (@Akbar__ansari) August 7, 2020
सच क्या है?
शेयर हो रही चिट्ठी फर्ज़ी है। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ऐसी कोई चिट्ठी नहीं लिखी है।
प्रेस इन्फर्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस चिट्ठी को फर्ज़ी बताया है।
Claim: A Facebook user, has posted a letter, allegedly written by PM @narendramodi to Chief Minister of #UttarPradesh @myogiadityanath#PIBFactCheck: This letter is #Fake pic.twitter.com/9dHdcEEMu4
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 9, 2020
[ad_2]
Source link