पाकिस्‍तान के साथ तनाव के चलते डिफेंस रिपोर्ट्स अपलोड नहीं की गईं: पूर्व सीएजी राजीव महर्षि

[ad_1]

पूर्व सीएजी राजीव महर्षि ने कहा है कि पड़ोसी देशों संग तनाव को देखते हुए डिफेंस से जुड़ी ऑडिट रिपोर्ट को अपलोड न करने का फैला किया गया था। उन्‍होंने मीडिया को भी ऐसे मामलों पर सावधान रहने की नसीहत दी।

Edited By Deepak Verma | टाइम्स न्यूज नेटवर्क | Updated:

पाकिस्‍तान के साथ तनाव के चलते डिफेंस रिपोर्ट्स अपलोड नहीं की गईं: पूर्व सीएजी राजीव महर्षिपाकिस्‍तान के साथ तनाव के चलते डिफेंस रिपोर्ट्स अपलोड नहीं की गईं: पूर्व सीएजी राजीव महर्षि
हाइलाइट्स

  • सीएजी पद से रिटायर होने से ठीक पहले राजीव महर्षि का बड़ा बयान
  • पड़ोसी देशों संग तनाव को देखते हुए नहीं अपलोड की गईं डिफेंस ऑडिट रिपोर्ट्स : पूर्व सीएजी
  • महर्षि ने कहा, दुश्‍मन देश भी एक्‍सेस कर सकता है ऐसी अहम रिपोर्ट्स
  • मीडिया को इन मसलों पर सावधानी से रिपोर्ट करने की नसीहत दे गए पूर्व सीएजी

प्रदीप ठाकुर, नई दिल्‍ली

पाकिस्‍तान के साथ तनाव के चलते नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) ने डिफेंस ऑडिट रिपोर्ट्स को वेबसाइट पर न डालने का फैसला किया था। पूर्व सीएजी राजीव महर्षि ने रिटायर होने से एक दिन पहले यह बात कही। महर्षि ने कहा कि पड़ोसी देशों के साथ तनाव को देखते हुए यह तय किया गया था कि कुछ डिफेंस रिपोर्ट्स और भविष्‍य में किसी भी तरह की डिफेंस-रिलेटेड ऑडिट फाइंडिंग्‍स को नहीं अपलोड किया जाएगा। उन्‍होंने कहा, “जब हमने गोला-बारूद की कमी को लेकर रिपोर्ट पेश की, उस समय पाकिस्‍तान के साथ खासा तनाव चल रहा था। हमने संसद और लोक लेखा समिति (पीएसी) के सामने रिपोर्ट तो पेश कर दी थी, लेकिन वह पाकिस्‍तान या चीन के हाथ आसानी से नहीं लगनी चाहिए।” उन्‍होंने मीडिया को भी राष्‍ट्रीय सुरक्षा के मसले पर सावधानी से रिपोर्ट करने की नसीहत दी।

‘आसानी से नहीं मिलनी चाहिए सीएजी रिपोर्ट्स’

महर्षि ने कहा कि सभी सीएजी रिपोर्ट्स जांच के लिए संसद और पीएसी के सामने पेश की जाती हैं और सांसदों के लिए उपलब्‍ध रहती हैं। उन्‍होंने कहा कि हमने इसे एक ‘सार्वजनिक दस्‍तावेज की तरह जारी करना बंद कर दिया क्‍योंकि इससे दुश्‍मन देश भी उसे एक्‍सेस कर सकता है।’ उन्‍होंने कहा कि अगर रिपोर्ट की फाइंडिंग्‍स मीडिया में खूब छपें तो भी सीएजी रिपोर्ट जैसी एनालिटिकल फाइंडिंग्‍स को आसानी से उपलब्‍ध नहीं होना चाहिए।

YTqJOK4BK_kaE

पूर्व सीएजी ने कहा, “हम डिफेंस रिपोर्ट्स की कॉपीज मीडिया के साथ साझा करते हैं और प्रेस से उम्‍मीद करते हैं कि वह जिम्‍मेदारी के साथ रिपोर्टिंग करेगा। रक्षा तैयारियों या हथियारों से जुड़ी जानकारियों के बारे में लिखते समय मीडिया से बेहद सावधान रहने की अपेक्षा की जाती है।”

जानें सीएजी के बारे में हर बात

अब जीसी मुर्म हैं देश के सीएजी

तीन साल सीएजी की भूमिका निभाने के बाद महर्षि शुक्रवार को रिटायर हुए। उनके बाद जम्‍मू और कश्‍मीर के पूर्व उप-राज्‍यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू देश के अगले सीएजी बने हैं। सीएजी बनने से पहले, महर्षि वित्‍त सचिव के रूप में काम कर चुके हैं। बाद में रिटायरमेंट से ठीक एक दिन पहले उन्‍हें दो साल के लिए गृह सचिव बना दिया गया था। मुर्मू ने शनिवार को राष्‍ट्रपति के सामने पद की शपथ ग्रहण की। वह भी वित्‍त मंत्रालय में सचिव रह चुके हैं।

Web Title defence audit reports not uploaded due to tensions with pakistan, says ex cag rajiv mehrishi(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें

[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *