[ad_1]

पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. (File)
प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि यूट्यूबर हीर खान (Youtuber Heer Khan) पाकिस्तान, दुबई समेत दूसरे शहरों के लोगों से वाट्सऐप चैट करती थी. फोन कॉल और सोशल मीडिया के जरिए करती थी संपर्क.
प्रयागराज पुलिस की मानें तो हीर खान सोशल मीडिया के जरिए तमाम दूसरे देशों में बातचीत करती थी. इतना ही नहीं वह देश के कई अन्य राज्यों में भी लोगों से बराबर फोन कॉल्स और सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में थी. शुरुआत में पुलिस यह मानकर चल रही है कि जिन लोगों से हीर खान सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए बातचीत करती थी यही लोग उसका ब्रेन वॉश कर हिंदू देवी देवताओं के विरुद्ध अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी के लिए उकसाते थे. हीर खान का घंटों सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए दूसरे देशों के लोगों से बातचीत करने का आखिर मकसद क्या था. कहीं इसके पीछे किसी संगठन या विदेशी फंडिंग का मामला तो नहीं है. फिलहाल इन सभी पहलुओं पर प्रयागराज पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है.
वीडियो बनाकर यूट्यूब पर करती थी अपलोड
प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के नुरुल्लाह रोड से गिरफ्तार हीर खान पिछले काफी समय से हिंदू देवी देवताओं को लेकर बेहद अभद्र और अशोभनीय वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल पर अपलोड करती थी. ऐसे ही एक अभद्र और अपमानजनक वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रयागराज पुलिस ने खुद संज्ञान लेकर हीर खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसएसपी अभिषेक दीक्षित के मुताबिक हीर खान पिछले काफी समय से हिंदू देवी-देवताओं को लेकर बेहद अशोभनीय और अपमानजनक वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर रही थी. उन्होंने बताया की शुरुआती जांच पड़ताल में हीर खान के कई बाहरी देशों के लोगों से सोशल मीडिया के जरिए बातचीत की बात सामने आई है. वह देश के कई अन्य राज्यों के लोगों से भी लगातार बातचीत करती थी.ये भी पढ़ें: राजस्थान के जेल में चिकन पार्टी! कैदियों ने छलकाए जाम, अफीम बेचने का VIDEO VIRAL
पुलिस फिलहाल यह जानने में जुटी हुई है कि हाईस्कूल फेल हीर खान जिन बाहरी देशों के लोगों से बातचीत करती थी आखिर उसके पीछे मकसद क्या था? साथ ही पुलिस इस पहलू पर भी गहनता से जांच कर रही है कि कहीं हीर खान के पीछे कोई देश विरोधी संगठन या फिर कोई विदेशी फंडिंग करने वाला गिरोह तो नहीं है. पुलिस हीर खान के बैंक खातों की भी जांच कर रही है. एसएसपी के मुताबिक उसके घर में कोई कमाने वाला सदस्य नहीं है. जांच में ऐसी बात सामने आयी है कि उसका मामा ही घर खर्च के लिए पैसे देता था, इसलिए उससे भी पुलिस पूछताछ कर रही है. एसएसपी ने कहा है कि जल्द ही पुलिस हीर खान से पूछताछ के लिए कोर्ट से उसका कस्टडी रिमांड मांगेगी. अगर जरूरत पड़ी तो इस पूरे मामले की जांच के लिए एटीएस समेत अन्य एजेंसियों को भी लगाया जाएगा.
[ad_2]
Source link