[ad_1]

हत्यारोपी डॉ विवेक तिवारी
Agra Dr Yogita Gautam Murder Case: वीडियो में आरोपी डॉ विवेक तिवारी कह रहे हैं कि मंगलवार को वह योगिता से मिलने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. इसके बाद डॉ विवेक ने योगिता की गला दबाकर हत्या कर दी.
न्यूज18 के हाथ लगे वीडियो में आरोपी डॉ विवेक तिवारी कह रहे हैं कि मंगलवार को वह योगिता से मिलने के लिए पहुंचा था. वहां दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. इसके बाद डॉ विवेक ने योगिता की गला दबाकर हत्या कर दी, लेकिन मौत कन्फर्म करने के लिए कार में रखे चाकू से सिर पर वार भी किया. इसके बाद सुनसान इलाके में झाड़ियों में शव को लकड़ियों से दबाकर जालौन चले गए.
पहले पुलिस को की गुमराह करने की कोशिशडॉक्टर विवेक तिवारी ने गिरफ़्तारी के बाद पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने कॉल रिकार्ड्स और आगरा में मौजूदगी के साक्ष्य दिए तो वह टूट गए. पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर विवेक ने बताया, ‘मेरा और डॉ योगिता का 7 साल से रिलेशनशिप था. आखिर बार जब हम मिले तो कार में हॉट टॉक्स होने लगी. इसके बाद मैंने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी, लेकिन मुझे लगा कि गला दबाने के बाद भी मौत नहीं हुई है. मैं अमूमन कार में एक चाकू रखता हूं. उसके बाद डॉ. योगिता के सिर पर वार किया. इसके बाद बॉडी को झाड़ियों के बीच लकड़ियों से दबा दिया.’
परिजन बोले- बना रहा था शादी का दबाव
योगिता के भाई डॉ. मोहिंदर कुमार गौतम ने बताया कि डॉक्टर विवेक तिवारी लंबे समय से डॉक्टर योगिता गौतम को परेशान कर रहे थे. वह एमबीबीएस में उनसे एक साल सीनियर थे और उसी समय से योगिता को पसंद करते थे. लगातार शादी का दबाव बना रहे थे, लेकिन योगिता उनसे कोई वास्ता नहीं रखना चाहती थी.’ उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम सवा चार बजे योगिता ने घर पर फोन करके बताया था कि विवेक ने उनकी डिग्री कैंसल कराने की धमकी दी है. इसके बाद वे आगरा के लिए रवाना हो गए. डॉक्टर मोहिंदर देर रात तक बहन के घर पहुंचे, लेकिन वह वहां नहीं थी. सीसीटीवी में दिखा की सात बजे के करीब योगिता घर से बाहर निकली और एक टाटा नेक्सॉन में कुछ लोगों द्वारा उसे अगवा कर लिया गया.
[ad_2]
Source link