डॉक्टरों पर कोरोना का कहर, तमिलनाडु में सबसे ज्यादा मौतें, IMA ने जाहिर की चिंता

[ad_1]

इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर अपील की है कि किसी तरह कोरोना से होने वाली डॉक्टरों की मौत पर विराम लगाया जाए। IMA ने कहा कि अब तक कोरोना से लगभग 200 डॉक्टर जान गंवा चुके हैं और इनमें से ज्यादातर जनरल प्रैक्टिशनर हैं। IMA ने बीमा की सुविधा बढ़ाने और सस्ते इलाज के साथ आवश्यक दवाएं और उपकरण उपलब्ध कराने की मांग की है।

Edited By Ankit Ojha | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

फेरीवालों से कोरोना का खतरा ज्‍यादा: केंद्रफेरीवालों से कोरोना का खतरा ज्‍यादा: केंद्र
हाइलाइट्स

  • कोरोना डॉक्टरों पर भी कहर बनकर टूट रहा है, राजधानी दिल्ली में भी 12 डॉक्टरों की मौत हो गई
  • IMA का कहना है कि जनरल प्रैक्टिशनर की ज्यादा जान जा रही है
  • सबसे ज्यादा डॉक्टरों की मौत तमिलनाडु में हुई है
  • इसके बाद महाराष्ट्र और गुजरात का नंबर है

नई दिल्ली

कोरोना से लड़ाई में डॉक्टरों का योगदान बेहद अहम है, इसमें कोई शक नहीं है। दुख की बात यह है कि कोरोना से लड़ते-लड़ते अकसर डॉक्टरों की भी जान चली जाती है। इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) ने इसपर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है। यअब तक देश में कोरोना से लगभग 200 डॉक्टरों की मौत हो गई। तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 43 डॉक्टरों की मौत हुई है। इसके बाद महाराष्ट्र और गुजरात में 23-23 मौतें हुई हैं। दिल्ली में भी 12 डॉक्टरों की जान चली गई।

डॉक्टरों की मौत पर ध्यान दिलाते हुए IMA ने लिखा, ‘आंकड़ों के मुताबिक हमारे देश में कोरोना ने 196 डॉक्टरों की जान ले ली। इनमे से 170 की उम्र 50 साल से ज्यादा थी और 40 प्रतिशत डॉक्टर जनरल प्रैक्टिशनर थे।’

IMA ने कहा कि डॉक्टर कोरोना का इलाज करते-करते खुद इसके शिकार हो जाते हैं। पत्र में यह भी कहा गया है कि इससे हेल्थकेयर कम्युनिटी पर गलत असर पड़ेगा जो कोरोना आगे आकर सामना कर रही है। पत्र में कहा गया है कि डॉक्टरों को भी बेड और दवाएँ नहीं उपलब्ध हो पा रही हैं। इससे डॉक्टरों का मनोबल गिर रहा है। असोसिएशन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना से 12 डॉक्टरों की मौत हो गई। आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा डॉक्टरों की मौत तमिलनाडु में हुई है। इसके बाद महाराष्ट्र और गुजरात का नंबर है।

NBT

असोसिएशन ने कहा कि कोरोना का पहला शिकार जनरल प्रैक्टिशनर बन रहे हैं। उनके संपर्क में ऐसे मरीज अकसर आते हैं जिन्हें सर्दी जुकाम या बुखार की शिकायत होती है। जाने-अंजाने वे संक्रमित हो जाते हैं। IMA ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि डॉक्टरों को पर्याप्त मात्रा में चिकित्सकीय उपकरण और दवाएं उपलब्ध करवाई जाएं। इसके अलावा डॉक्टरों और उनके परिवार को लाइफ इंश्योरेंस की सुविधाएं बढ़ाने की मांग की गई है।

IMA ने कहा कि देशभर में 3.5 लाख डॉक्टर हैं जो कि लोगों के घर तक भी इलाज पहुंचाते हैं। पत्र में कहा गया है कि कोरोना से सभी को बराबर खतरा है। यह सरकारी और प्राइवेट डॉक्टर में भेदभाव नहीं करता है। IMA के सेक्रटरी आरवी अशोकन ने कहा, कोरोना की वजह से डॉक्टरों की मृत्यु दर खतरनाक स्थिति तक पहुंच गई है।

NBT
Web Title ima urges pm modi to intervene to stop doctors death from coronavirus(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें

[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *