[ad_1]
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश डिफेन्स इंडस्ट्रियल कॉरीडोर के प्रॉजेक्ट की समीक्षा की। रक्षा मंत्री ने कहा कि डिफेन्स इंडस्ट्रियल कॉरीडोर के लिए सभी प्रस्तावित काम निर्धारित समय में पूरे किए जाएं और इसके लिए रक्षा मंत्रालय और प्रदेश सरकार की ओर से जो भी कार्यवाही की जानी है, उसे समय सारणी के अनुरूप पूरा किया जाए।
समीक्षा बैठक के दौरान केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ और आगरा में भी भूमि अधिग्रहण के काम में तेजी लाने को कहा। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने यूपी डिफेन्स इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की प्रोग्रेस की जानकारी देते हुए बताया कि डिफेन्स कॉरीडोर परियोजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में अलीगढ़, आगरा, झांसी, चित्रकूट, कानपुर और लखनऊ में कुल छह नोड्स बनाए गए हैं और परियोजना के लिए अनुमोदित भूमि 1461.0579 हेक्टेयर में से 1310.2532 हेक्टेयर भूमि (करीब 90 प्रतिशत) पर कब्जा मिल चुका है।
[ad_2]
Source link