टूटा कांग्रेसियों के सब्र का बांध, सोनिया गांधी को चिट्ठी में 23 सीनियर नेताओं की बड़ी-बड़ी डिमांड

[ad_1]

हाइलाइट्स:

  • कांग्रेस के पांच पूर्व सीएम समेत 23 वरिष्‍ठ नेताओं की सोनिया गांधी को चिट्ठी
  • सपोर्ट बेस कम होने और युवाओं के बीच पार्टी की गिरती साख पर जताई चिंता
  • आजादी के बाद के सबसे बड़े संकट से गुजर रहा देश : कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता
  • पार्टी में बड़े पैमाने पर सुधार, सत्‍ता के विकेंद्रीकरण और हर स्‍तर पर चुनाव की मांग

नई दिल्‍ली
कांग्रेस के 23 वरिष्‍ठ नेताओं ने पार्टी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर बड़े बदलावों की मांग रखी है। इन नेताओं में कांग्रेस कार्यसमिति के कई सदस्‍यों के अलावा पांच पूर्व मुख्‍यमंत्री, कई सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। चिट्ठी में साफ कहा गया है कि पार्टी अपना सपोर्ट बेस खो रही है और युवाओं का भरोसा भी। द इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, नेतृत्‍व पर सवाल खड़े करते हुए इन नेताओं ने एक ‘पूर्णकालिक और प्रभावी नेतृत्‍व’ की मांग की है जो न सिर्फ काम करता नजर आए, बल्कि असल में जमीन पर उतरकर काम करे भी। इसके अलावा CWC का चुनाव कराने और पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए कोई योजना बनाने की भी मांग की गई है।

कांग्रेसियों ने गिनाईं दिक्‍कतें
– राज्‍य कांग्रेस अध्‍यक्षों, पदाधिकारियों की नियुक्ति में बेवजह देरी।
– सम्‍मान और स्‍वीकार्यता वाले नेता प्रदेश में नहीं भेजे जाते।
– राज्‍य प्रमुखों को संगठन के फैसलों की स्‍वतंत्रता नहीं।
– यूथ कांग्रेस और NSUI में चुनाव से संतुलन बिगड़ा।

पूर्व CJI गोगोई को CM कैंडिडेट बनाएगी BJP? कांग्रेस नेता का बड़ा दावा

‘नेहरू-गांधी परिवार कांग्रेस के लिए अहम’
नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र की सेहत के लिए पार्टी का मजबूत रहना जरूरी है। चिट्ठी में कहा गया कि कांग्रेस ऐसे समय में कमजोर पड़ी है जब देश ‘सबसे बुरे राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक संकट’ से गुजर रहा है। नेताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार के सालभर बाद भी पार्टी ने ‘आत्‍मनिरीक्षण’ नहीं किया है। नए नेतृत्‍व की मांग करते हुए 23 वरिष्‍ठ कांग्रेसियों ने कहा है कि ‘नेहरू-गांधी परिवार हमेशा पार्टी का अहम हिस्‍सा रहेगा।’

Non-Gandhi should be Congress chief: Priyanka Gandhi Vadra

कांग्रेस नेताओं की डिमांड
– नेतृत्‍व में स्‍थायी और प्रभावी बदलाव हो।
– CWC के चुनाव कराए जाएं।
– पार्टी की खोई ताकत हासिल करने के लिए मैकेनिज्‍म बने।
– संगठन के हर स्‍तर पर चुनाव हो।
– संसदीय पार्टी बोर्ड का गठन हो।
– राज्‍य इकाइयों को शक्तियां दी जाएं।

राजनाथ के बेटे पंकज सिंह की BJP में तरक्की, जानें मायने

चिट्ठी पर किन-किन नेताओं के हस्‍ताक्षर?
सोनिया गांधी को भेजी गई चिट्ठी में राज्‍यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्रियों- आनंद शर्मा, कपिल सिब्‍बल, मनीष तिवारी, शशि थरूर, सांसद विवेक तनखा, AICC और CWC के मुकुल वासनिक और जितिन प्रसाद के नाम हैं। इसके अलावा पूर्व मुख्‍यमंत्रियों भूपिंदर सिंह हुड्डा, राजेंद्र कौर भटट्ल, एम वीरप्‍पा मोइली, पृथ्‍वीराज चव्‍हाण, पीजे कुरियन, अजय सिंह, रेणुका चौधरी और मिलिंद देवड़ा के भी पत्र पर हस्‍ताक्षर हैं। प्रदेश कमेटियां संभाल चुके राज बब्‍बर, अरविंदर सिंह लवली और कौल सिंह ने भी चिट्ठी को स‍मर्थन दिया है। इसके अलावा अखिलेश प्रसाद सिंह, कुलदीप शर्मा, योगानंद शास्‍त्री और संदीप दीक्षित के भी हस्‍ताक्षर हैं।

[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *