[ad_1]

गोरखपुर में ‘गणपति’ की मूर्तियों पर पड़ा Corona का साया (file photo)
मूर्तिकार मोहन (Mohan) का कहना है कि हर मूर्ति बेंचकर छह महीने का खर्चा निकाल लेते थे. लेकिन इस बार मूर्ति का आर्डर ही नहीं आया.
गणेश चतुर्थी पर गोरखपुर के हर मोहल्ले में बप्पा बिराजते थे, हर चौराहे पर रौनक होती थी. पर इस बार कोविड-19 के कारण चौराहों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. जो लोग मुर्तियां स्थापित करते थे उनका कहना है कि इस बार वो अपने घरों में मूर्तियां स्थापित कर रहे हैं. मिर्जापुर चौराहे पर पिछले 15 सालों से मूर्ति स्थापति करने वाले लोगों का कहना है कि इस बार तीन या सिर्फ पांच दिन के लिए ही मूर्ति की स्थापना कर रहे हैं. साथ ही अपने घरों में बप्पा की पूजा करेंगे.
सिर पर मूर्ति रखकर अपने घर ले जा रहे अमन गुप्ता का कहना है कि हर साल वो भव्य तरीके से बप्पा की स्थापना करते थे. पर इस बार कोविड के प्रोटोकाल के कारण मूर्तियों को अपने घरों में ही स्थापित करना पड़ रहा है. आज भगवान गणेश उनके घर में बिराजेंगे इस लिए वो छोटी सी मूर्ति लेकर घर जा रहे हैं. वहीं मूर्तिकारों का कहना है कि इस बार कोविड के कारण मूर्तियों का ऑर्डर ही नहीं आया, हर साल जो लोग बड़ी बड़ी मूर्तियां बनाते थे.
ये भी पढे़ं- UP: संदिग्ध ISIS आतंकी अबू यूसुफ की गिरफ्तारी के बाद अयोध्या में हाई अलर्टइस बार वो लोग छोटी छोटी मूर्तियों का आर्डर दिये हैं. लोगों ने बड़ी संख्या में छोटी- छोटी मूर्तियां खरीदी हैं. और लोग अपने घरों में ही इसको स्थापित कर रहे हैं. मूर्तिकार मोहन का कहना है कि हर मूर्ति बेंचकर छह महीने का खर्चा निकाल लेते थे. लेकिन इस बार मूर्ति का आर्डर ही नहीं आया. छोटी छोटी मूर्तियों का आर्डर आया पर वो भी बहुत कम संख्या में, लोग अपने घरों में ही पूजा कर रहे हैं.
[ad_2]
Source link