[ad_1]

अब इसे बनारस रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा. photo: @RavindraMoS_IC
उत्तरप्रदेश में मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘बनारस’करने की मंजूरी दे दी गई है. यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी.
- News18Hindi
- Last Updated:
August 18, 2020, 12:14 AM IST
गृह मंत्रालय नाम बदलने के लिए वर्तमान दिशा-निर्देशों के मुताबिक संबंधित एजेंसियों से विचार-विमर्श करता है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि वह किसी भी स्थान का नाम बदलने के प्रस्ताव को रेल मंत्रालय, डाक विभाग और सर्वे ऑफ इंडिया से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के बाद ही मंजूरी देता है. अधिकारी ने बताया कि किसी गांव या शहर या नगर का नाम बदलने के लिए शासकीय आदेश की जरूरत होती है. किसी राज्य के नाम में बदलाव के लिए संसद में साधारण बहुमत से संविधान में संशोधन की जरूरत होती है.
Varanasi Manduadih Railway Station has been renamed as Banaras, tweets Ravindra Jaiswal, MLA Varanasi North pic.twitter.com/mBCOozdCBa
— ANI UP (@ANINewsUP) August 17, 2020
वाराणसी उत्तर के विधायक ने इस बारे में ट्ववीट करके जानकारी दी.
[ad_2]
Source link