‘गुंजन सक्‍सेना’ में एयरफोर्स को ‘निगेटिव’ दिखाया? IAF ने सेंसर बोर्ड से की शिकायत

[ad_1]

Edited By Deepak Verma | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्लगुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल
हाइलाइट्स

  • भारतीय वायुसेना की अधिकारी गुंजन सक्‍सेना की जिंदगी पर आधारित है फिल्‍म
  • 1999 में करगिल युद्ध में हिस्‍सा लेने वाली पहली महिला पायलट हैं गुंजन
  • करण जौहर की धर्मा प्रॉडक्‍शंस ने बनाई है ये फिल्‍म, जाहन्‍वी कपूर हैं लीड रोल में
  • वायुसेना की तरफ से सेंसर बोर्ड को चिट्ठी, बेवजह हमें गलत ढंग से दिखाया

नई दिल्‍ली

नेटफ्लिक्‍स पर बुधवार को रिलीज हुई फिल्‍म ‘गुंजन सक्‍सेना’ विवादों में घिर गई है। भारतीय वायुसेना ने फिल्‍म में उसे ‘बेवजह निगेटिव’ दिखाने की शिकायत की है। IAF की तरफ से सेंसर बोर्ड को एक चिट्ठी भेजी गई है जिसमें कुछ सीन्‍स पर आपत्ति जताई गई है। फिल्‍म IAF अधिकारी गुंजन सक्‍सेना की जिंदगी पर आधारित हैं जो 1999 करगिल युद्ध में हिस्‍सा लेने वाली पहली महिला पायलट थीं। फिल्‍म को करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रॉडक्‍शंस ने प्रोड्यूस किया है। IAF से पहले रक्षा मंत्रालय भी वेब सीरीज में सेनाओं को दिखाने को लेकर आपत्ति जाहिर कर चुका है।

डिफेंस मिनिस्‍ट्री से एनओसी लेना हो सकता है जरूरी

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, वायुसेना के एक अधिकारी ने कहा, “IAF ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्‍म सर्टिफिकेशन (CBFC) को एक पत्र लिखा है जिसमें ‘गुंजन सक्‍सेना’ फिल्‍म के कुछ सीन्‍स पर आपत्ति जताई गई है। इन सीन्‍स में IAF को बेवजह गलत रूप में प्रस्‍तुत किया गया है।” पिछले महीने जब रक्षा मंत्रालय ने CBFC से कहा था कि प्रॉडक्‍शन हाउसेज को सेना की थीम पर बनी किसी फिल्‍म, डॉक्‍युमेंट्री या वेब सीरीज के लिए पहले मंत्रालय से नो-ऑब्‍जेक्‍शन सर्टिफिकेट लेने की सलाह दी जानी चाहिए।

गुंजन सक्‍सेना: द कारगिल गर्ल मूवी रिव्यू

सूचना-प्रसारण मंत्रालय से भी शिकायत

रक्षा मंत्रालय को कुछ शिकायतें मिली थीं कि कई वेब सीरीज/फिल्‍मों में भारतीय सेना के जवानों और उनकी वर्दी को ‘अपमानजनक ढंग’ से दिखाया गया था। सूत्रों के अनुसार, पिछले महीने इस संबंध में सूचना और प्रसारण मंत्रालय को भी एक पत्र भेजा गया था।

‘गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल’ में जाह्न्वी ने प्रमुख भूमिका निभाई है। शरण शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म के कलाकारों में पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, विनीत कुमार, मानव विज और आयशा रजा भी हैं।

'गुंजन सक्‍सेना' फिल्‍म का पोस्‍टर।

‘गुंजन सक्‍सेना’ फिल्‍म का पोस्‍टर।

[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *