[ad_1]

किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी
किसानों को राहत देते हुए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला किया है. केंद्र सरकार (Government of India) ने गन्ने का एफआरपी 10 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ा दिया है.
गन्ना किसानों के करीब 20 हजार करोड़ रुपए चीनी मिलो पर बकाया है. ऐसे में एफआरपी बढ़ाने का कितना फायदा किसानों को मिलेगा ये कह पाना बेहद मुश्किल होगा.
किसानों के लिए आई खुशखबरी- मोदी सरकार के इस फैसले के बाद बाद गन्ना खरीद मूल्य 285 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है. इससे पहले 2019-20 में 2018-19 की तुलना में ख़रीद मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया गया था.
#Breaking #FromSources➡️गन्ने की FRP ₹10/Qtl बढ़ाने को मंजूरी
➡️अगले शुगर सीजन के लिए FRP बढ़ाने को मंजूरी➡️कैबिनेट ने दी FRP बढ़ाने को हरी झंडी pic.twitter.com/CtA0TsPamZ— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) August 19, 2020
आपको बता दें कि एफआरपी के अलावा राज्य सरकार भी अपने ओर से किसानों के लिए गन्ने का दाम तय करती है. इसे एसएपी (राज्य परामर्शित मूल्य) कहा जाता है. बीते वर्ष 2019-20 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ने का राज्य परामर्शित मूल्य (एसएपी) 325 रुपये प्रति क्विंटल तक तय किया था. अगैती प्रजाति के लिए 325, सामान्य प्रजाति के लिए 315 और अनुपयुक्त प्रजाति के लिए 310 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य निर्धारित किया गया था. (लक्ष्मण रॉय, इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर- CNBC आवाज़)
[ad_2]
Source link