[ad_1]

मुठभेड़ के बाद घटनास्थल का जायजा लेते पुलिसकर्मी.
चंदौली (Chandauli) के चकिया में टॉप टेन अपराधी सलीम को पुलिस पकड़ने गई थी. इस दौरान पुलिस के साथ अपराधियों की मुठभेड़ हो गई.
जानकारी के मुताबिक, चंदौली के चकिया में टॉप टेन अपराधी सलीम को पुलिस पकड़ने गई थी. इस दौरान पुलिस के साथ अपराधियों की मुठभेड़ हो गई, जिसमें 25 हजार इनामी अपराधी सलीम उर्फ सुल्तानगोली लगने से घायल हो गया. इस दौरान चकिया इंस्पेक्टर भी गोली लगने से बाल बाल बच गए. फिलहाल घायल सलीम को चकिया जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
पुलिस टीम ने भी उसका पीछा किया
दरअसल, चकिया पुलिस टॉप टेन अपराधी सलीम उर्फ सुल्तान के बेलावर गांव स्थित घर पर दबिश देने पहुंची थी. इस दौरान आरोपी सलीम ने अवैध असलहे से पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. जिसमें चकिया इंस्पेक्टर रहमतुल्लाह खान बाल बाल बच गए, और गोली बिल्कुल करीब से निकल गई. इसके बाद टॉप टेन अपराधी सलीम घर से निकलकर भागने लगा. पुलिस टीम ने भी उसका पीछा किया. इस दौरान वो दबिश देने गई पुलिस टीम पर लगातार फायरिंग करता रहा है. वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सलीम घायल हो गया. गोली उसके दाहिने पैर में लगी है. बता दें कि चकिया थाने का टॉप टेन अपराधी सलीम उर्फ सुल्तान इलाके में अपराध का पर्याय बन गया था. इसके ऊपर लूट, छिनैती, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर समेत एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज है. जिसमें वो पिछले काफी दिनों वंछित चल रहा था. उसे चंद्रावती पहाड़ी के समीप हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.
[ad_2]
Source link