[ad_1]

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (File Photo)
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में इंटर की छात्रा के रेप और हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए आर्थिक मदद का ऐलान करने के साथ ही आरोपी पर एनएसए लगाने का निर्देश दिया है.
सीएम ने 5 लाख की आर्थिक मदद का किया ऐलान
इसके अलावा सीएम योगी ने शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है. सीएम ने कहा कि प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर अपराधियों को यथाशीघ्र सजा दिलाई जाए.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने जनपद लखीमपुर खीरी में एक छात्रा की दुराचार के बाद हत्या की घटना में अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री जी ने अपराधियों के खिलाफ NSA के तहत भी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) August 27, 2020
पुलिस से पूछताछ में दिलशाद ने किया ये खुलासा
पुलिस के अनुसार 25 अगस्त को मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने जांच की तो दिलशाद नाम के शख्स का नाम साने आया. पता चला कि मृतका और दिलशाद के बीच कई महीनों से मोबाइल पर बातचीत होती थी. यही नहीं घटना से एक दिन पहले 13 बार मोबाइल फोन पर दोनों में बातचीत हुई. पुलिस ने संदेह के आधार पर दिलशाद को पूछताछ के लिए बुलाया. इस दौरान दिलशाद ने घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि वह चमन टेलर्स, कस्बा बेहजम में सिलाई का काम करता है. वहीं पर छात्रा कपड़े सिलाने के लिए आती थी.
परिचय के बाद दोनों में मोबाइल से बातचीत होने लगी. 24 अगस्त को छात्रा बेहजम आई थी, उसने उसका पीछा किया और जब वह वापस अपने गांव जाने लगी तो एकांत पाकर उसने बात की. उसने बताया कि एकांत में बैठक हम बात करे थे. बात ही बात में अचानक मुझे गुस्सा आया और खरौचा तालाब में उसके साथ गलत काम कर उसका गला चाकू से रेतकर हत्या कर दी.
वैज्ञानिक साक्ष्यों से शक हुआ पुख्ता
पुलिस के अनुसार अभियुक्त के बयान और वैज्ञानिक साक्ष्यों जैसे फिंगर प्रिंट, खून से सने कपड़े, सीसीटीवी फुटेज आदि से घटना की पुष्टि होती है. अभियुक्त दिलशाद को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर खून से सना चाकू भी बरामद कर लिया है. उसे जेल भेजा जा रहा है.
इंटर का फॉर्म ऑनलाइन भरने निकली थी छात्रा
घटना लखीमपुर खीरी के नीमगांव थाना क्षेत्र के धवलपुर गांव की है. मंगलवार सुबह सपना नाम की 18 वर्षीय इंटर की छात्रा का गला कटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि छात्रा सोमवार दोपहर को अपने घर से इंटर का फॉर्म ऑनलाइन कराने के लिए निकली थी. लेकिन देर रात जब घर ने वापस नहीं आई. परिजनों ने उसको खोजने का काफी प्रयास किया गया. काफी खोजबीन के बाद आज सुबह सपना अपना एक गन्ने के खेत से सपना का शव मिला. उसके गले में किसी धारदार हथियार से काटने के निशान था.
[ad_2]
Source link