[ad_1]

आप नेता संजय सिंह
यूपी की जातीय सियासत को हवा देते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बताया कि यूपी एसटीएफ (UP STF) अब योगी सरकार की स्पेशल ठाकुर फोर्स बनकर रह गई है.
सरकार से ब्राह्मण बेहद नाराज
लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए आप नेता संजय सिंह ने कहा कि आज प्रदेश के ब्राह्मण योगी जी से बेहद नाराज़ हैं. आप किसी भी ब्राह्मण से पूछ लीजिए, वो आपको योगी जी के ख़िलाफ़ अपना ग़ुस्सा बताएगा. डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा क्यों लाचार हैं? आज प्रदेश के मौर्या समाज के लोग भी योगी जी से नाराज़ हैं. केशव प्रसाद मौर्या जी अपने कार्यकाल में एक भी मौर्या के लिए कोई काम नहीं करवा पाए. बताइए प्रदेश में केशव प्रसाद जी ने कितने मौर्या लड़कों को नौकरी दिलवायी? आज कितने मौर्या, तेली प्रदेश में डीएम, एसपी और थानेदार हैं? केशव मौर्या का भाजपा ने केवल वोट के लिए इस्तेमाल किया.
केवल ठाकुरों के लिए काम कर रही सरकारराजभर समाज के कुर्मी समाज के, गड़रिया समाज के, कश्यप समाज के, लोध समाज के, कुम्हार समाज के, तेली समाज के, नाई समाज के, बढ़ई समाज के, बाल्मीकि समाज, जाटव समाज, सोनकर समाज, पासवान समाज के, धोबी समाज के, कोली समाज के, इन सबके फ़ोन आए. सब लोग योगी सरकार से ग़ुस्सा हैं. सबका कहना है कि योगी सरकार केवल ठाकुरों के लिए काम करती है. उन्होंने इनके समाज के लिए अभी तक कोई काम नहीं किया. योगी सरकार केवल ठाकुरों की सरकार है.
[ad_2]
Source link