आध्यात्मिक गुरुओं ने दी मोदी को रक्षाबंधन की बधाइयां, पीएम बोले-आशीर्वाद और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करेगा

[ad_1]

pm Narendra Modi On Raksha Bandhan: रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पीएम नरेंद्र मोदी को आध्यात्मिक गुरुओं ने बधाई संदेश दिया। पीएम मोदी ने सभी बधाई संदेशों को रिप्लाई किया। उन्होंने कहा इन बधाई संदेशों से और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलेगी।

Edited By Ashok Upadhyay | भाषा | Updated:

NBT

नई दिल्ली

पीएम नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया पर आध्यात्मिक गुरुओं और देश की बड़ी-बड़ी हस्तियों की ओर से रक्षा बंधन के पावन त्यौहार की बधाई दी जा रही है। पीएम मोदी उन बधाइयों का रिप्लाई भी कर रहे हैं। पीएम मोदी ने बह्मकुमारी से जुड़ी आध्यात्मिक गुरु राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी जी को राखी के शुभ अवसर पर बधाई देने के लिए रिप्लाई किया है। उन्होंने ट्विट कर लिखा है कि आपका आशीर्वाद मेरी स्मृति में बना रहेगा और मुझे हमारे राष्ट्र के विकास के लिए काम करने के लिए प्रेरित करेगा।

प्रसिद्ध भारतीय आध्यात्मिक गुरु अमृतानंदमयी ने रक्षा बंधन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को ‘‘प्रशंसनीय’’ बताया और कहा कि ईश्वर उन्हें और अधिक कार्य करने की शक्ति प्रदान करें। इसके जवाब में मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इस महान देश के लिए काम करना उनके लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा, ‘‘आपके और भारत की नारी शक्ति के आशीर्वाद से मुझे ताकत मिलती है। भारत के विकास और उन्नति के लिए वे भी महत्वपूर्ण हैं।’’

इससे पहले, अमृतानंदमयी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि देश आज जहां कोरोना महामारी से लड़ रहा है, वहीं सीमा पर पड़ोसी देशों से भी मुकाबला कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी परिस्थितियों में ईश्वर प्रधानमंत्री जी को सही निर्णय लेने, देश की रक्षा करने और दूसरों के प्रति कारुण्य भाव के साथ आगे बढ़ने की शक्ति और आशीष प्रदान करें।’’ उन्होंने कहा कि यह रक्षा बंधन प्रधानमंत्री को सुरक्षा प्रदान करें ताकि उनके माध्यम से सभी देशवासियों की रक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि वो पहले ही प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं। परमात्मा उन्हें राष्ट्रहित में इससे भी अधिक कार्य करने का आशीष व शक्ति प्रदान करें।’’

लता मंगेशकर ने मांगा ये वादा

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने रक्षा बंधन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश को और ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा मांगा, जिसके जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि करोड़ों माताओं एवं बहनों के आशीर्वाद से देश नित नयी ऊंचाइयां छूएगा और नयी सफलताएं प्राप्त करेगा। कोराना वायरस महामारी के कारण राखी नहीं भेज पाने का दर्द बयां करते हुए लता मंगेशकर ने प्रधानमंत्री को ट्वीट कर रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी और एक वीडियो साझा किया। प्रधानमंत्री के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरों को वीडियो के रुप में प्रस्तुत कर उन्होंने अपना संदेश भेजा। लता ने कहा, ‘‘नरेंद्र भाई, आज राखी के शुभ अवसर पर मैं आपको प्रणाम करती हूं। राखी तो मैं आपको भेज नहीं सकी और उसकी वजह सारी दुनिया जानती है।’’ प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए लता ने कहा कि आपने देश के लिए इतना काम किया है और इतनी अच्छी चीजें की हैं कि देशवासी कभी भूल नहीं सकते।

Web Title spiritual gurus congratulate raksha bandhan on pm modi(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें

[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *