आजमगढ़ कांड: CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान, दोषियों पर गैंगस्टर, NSA के साथ संपत्ति जब्त करने का आदेश

[ad_1]

आजमगढ़ कांड: CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान, दोषियों पर गैंगस्टर, NSA के साथ संपत्ति जब्त करने का आदेश

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (File Photo)

आजमगढ़ कांड: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है और अनुसूचित जाति/जनजाति एक्ट के तहत दी जाने वाली सहायता राशि के अलावा मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5-5 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि देने का ऐलान किया है.

आजमगढ़. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आजमगढ़ (Azamgarh) में ग्राम प्रधान (Village Head) की हत्या (Murder) और दुर्घटना में एक बच्चे की मृत्यु (Death) का संज्ञान लिया है. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना की है. सीएम ने अनुसूचित जाति/जनजाति एक्ट (SC/ST Act) के तहत दी जाने वाली सहायता राशि के अलावा मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5-5 लाख रुपए की अतिरिक्त धनराशि पीड़ितों के परिजनों को दिए जाने की घोषणा की है. उन्होंने सम्बन्धित थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के भी निर्देश दिए हैं.

अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अपराधियों के विरुद्ध गैंग्स्टर एक्ट के तहत कार्यवाही कर उनकी सम्पत्ति जब्त करने और एनएसए लगाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, इस तरह की घटना के लिए जिले के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

हत्याकांड के बाद स्थिति तनावपूर्ण, भारी फोर्स तैनातबता दें तरवां थाना क्षेत्र के बांस गांव के ग्राम प्रधान की शुक्रवार की देर शाम गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर उपद्रव किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पथराव, पुलिस चौकी में तोड़फोड़ और वाहनों को आग के हवाले कर दिया. मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई, जिसमें वहां उपस्थित एक किशोर की भीड़ में दबने से मौत हो गई. इसके बाद हंगामा और भी उग्र हो गया. मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामले को नियंत्रण में किया.

अपराधियों ने गोली मारी और खुद ग्राम प्रधान के घरवालों को सूचना दी

तरवां थाना क्षेत्र के बांस गांव (Bans Village) के ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते (Satyameva Jayate) उर्फ पप्पू राम शुक्रवार को गांव के बाहर स्थित एक निजी स्कूल के पास से जा रहे थे. इसी दौरान गांव के ही विवेक सिंह और सूर्यांश दुबे, जो उसके दोस्त हैं, उसे दावत के बहाने अपने साथ ट्यूबेल पर ले गए. यहां किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और दोनों ने ग्राम प्रधान को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.

हत्या के बाद बदमाशों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए इसकी जानकारी खुद ग्राम प्रधान के घरवाले को दी और फरार हो गए. ग्राम प्रधान की हत्या की जानकारी के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उन्होने सड़क जामकर प्रदर्शन किया. तोड़फोड़ के साथ कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन

सूचना के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश के आगे पुलिस बेबस नजर आई. वहीं, ग्रामीणों ने रासेपुर पुलिस चौकी में भी तोड़फोड़ करने के साथ कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. सीएम योगी ने संज्ञान में लेते हुए मृतक प्रधान और किशोर को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा देने का एलान किया है. साथ ही एससी/एसटी के तहत प्रधान के परिजनों को अलग से 8 लाख 25 हजार की मदद देने का निर्देश दिया है. वहीं, दूसरी तरफ सीएम के निर्देश पर दोषियों के खिलाफ एनएसए और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. एसपी ने लापरवाह इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है.



[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *