[ad_1]

आगरा में BJP नेता ने रची थी लूट की बड़ी साजिश
आगरा (Agra) के एसपी सिटी (SP City) बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि गैंग के सरगना समीर अब्बास उर्फ जौनी के मुख्य साथी आमिर औैर अकबर है.
उन्होंने बताया कि शनिवार रात को मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में यह बात सामने आई. फिलहाल भाजपा नेता फरार है, जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लुटेरों के पास से पुलिस ने तीन तमंचे, टाटा सफारी, स्विफ्ट डिजायर, दो बाइक, 18900 रुपये, लूटी गई नौ किलोग्राम चांदी बरामद हुई है. पुलिस ने 9 बदमाशों को वायु विहार में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. इनमें एक बदमाश योगेंद्र पैर में गोली लगने से घायल हो गया था, जबकि एक दरोगा राजीव सोलंकी भी घायल हुए थे.
डेढ़ साल पहले भाजपा ने पद से हटाया
भाजपा ब्रजक्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने बताया कि समीर अब्बास के बारे में जानकारी की गई है. वह अल्पसंख्यक मोर्चा के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष के पद पर था लेकिन डेढ़ साल पहले ही उसे पद से हटाया जा चुका है, तभी से वह पार्टी में सक्रिय भी नहीं है.
[ad_2]
Source link