[ad_1]

अलीगढ़ बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी और पुलिस के बीच बहस का वीडियो वायरल
एसएचओ अनुज सैनी पर मारपीट और कपडे फाड़ने का आरोप लगाने के बाद बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी घिरते नजर आ रहे हैं. इस मामले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एसएचओ विधायक जी पूछ रहे हैं कि उन्होंने उनके साथ मारपीट क्यों की?
- News18Hindi
- Last Updated:
August 13, 2020, 11:01 AM IST
वीडियो सामने आने पर विधायक ने अभी तक नहीं दी है कोई प्रतिक्रिया
हालांकि इस नए वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. दरअसल, इगलास विधायक का आरोप है कि जनपद अलीगढ़ गौंडा थाने में उनके साथ मारपीट करके उनके कपड़े फाड़ दिए गए. उधर थाने के अंदर विधायक के साथ हुई मारपीट की सूचना मिलते ही तमाम भाजपा नेता थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे. सुरक्षा के लिहाज से गौंडा थाने पर कई थानों की पुलिस फ़ोर्स को तैनात की गई.
ये है पूरा मामला
मामला मीडिया की सुर्ख़ियों में आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए DGU UP से तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देशित कर दिया. इगलास विधायक राजकुमार का आरोप है कि कार्यकर्ता की ओर से कई दिन पूर्व दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर कार्रवाई करने की बजाय थानाध्यक्ष ने कल पैसे लेकर उलटा उसी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. इस मामले को लेकर वह एसओ से बात करने आये थे. विधायक का आरोप है कि इस दौरान एसओ ने अभद्रता की और एसओ समेत 3 दरोगाओं ने मारपीट करते हुए उनके कपड़े फाड़ दिए. फिलहाल इस मामले की जांच करके IG अलीगढ़ को 24 घंटे में अपनी रिपोर्ट देनी है.
(रिपोर्ट: रंजीत कुमार सिंह)
[ad_2]
Source link