[ad_1]

अलीगढ़ में इगलास से बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी ने आरोप लगाया कि उनके साथ थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मियों ने मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए.
अलीगढ़ (Aligarh) में बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी और गौंडा थानाध्यक्ष के बीच टकराव के मामले में एसपी ग्रामीण अतुल शर्मा ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना, भारी फोर्स तैनात
बता दें अलीगढ़ में भाजपा कार्यकर्ता के समर्थन में गौंडा थाने पहुंचे. इस दौरान विधायक और गौण्डा थाना प्रभारी अनुज सैनी के बीच कहासुनी होगी. आरोप है कि इसके बाद थाना प्रभारी ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर विधायक राजकुमार सहयोगी के साथ मारपीट की और कपडे फाड़ दिए.
कार्यकर्ता के खिलाफ दर्ज मामले में बात करने पहुंचे थे एमएलएइगलास विधायक राजकुमार सहयोगी का आरोप है कि कार्यकर्ता की ओर से कई दिन पूर्व दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर कार्रवाई करने की बजाय कल पैसे लेकर कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. इस मामले को लेकर वह एसओ से बात करने आये थे.
इस दौरान एसओ ने अभद्रता की और एसओ समेत 3 दरोगाओं ने मारपीट करते हुए मेरे कपड़े फाड़े हैं. इधर मामले की जानकारी होने पर कई थानों की पुलिस फ़ोर्स के साथ अलीगढ पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. वहीं दूसरी और इगलास विधायक के समर्थन में भाजपा नेता और तमाम कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और इस दौरान अलीगढ़ पुलिस और कार्यकर्ताओ के बीच भी काफी नोकझोक हुई.
विधायक और थानाध्यक्ष के बीच कहासुनी की हो रही जांच: एसपी ग्रामीण
मामले में एसपी ग्रामीण, अलीगढ़ अतुल शर्मा ने कहा कि एक कार्यकर्ता के खिलाफ मारपीट का मुकदमा होने के संबंध में विधायक थाने आए थे. इस दौरान विधायक और थानाध्यक्ष के बीच कहासुनी हुई. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
[ad_2]
Source link