अयोध्या राम मंदिर: महंत नरेंद्र गिरि बोले- आडवाणी-जोशी समेत कारसेवकों पर दर्ज मुकदमे हो वापस

[ad_1]

अयोध्या राम मंदिर: महंत नरेंद्र गिरि बोले- आडवाणी-जोशी समेत कारसेवकों पर दर्ज मुकदमे हो वापस

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी

इससे पहले भी महंत नरेंद्र गिरी (Mahant Narendra Giri) ने राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे स्वर्गीय अशोक सिंघल की तुलना महात्मा गांधी से करते हुए उन्हें भारत रत्न सम्मान दिये जाने की मांग की थी.

प्रयागराज. अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि मंदिर का भूमि पूजन (Ram Mandir Bhumi Pujan) कार्यक्रम संपन्न होने के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की ओर से कारसेवकों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग जोर पकड़ने लगी है. साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) ने इस मामले में केंद्र और यूपी सरकार से वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और जोशी समेत सभी कारसेवकों के मुक़दमे वापस लिए जाने की मांग की है. यहीं नहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने कोठारी बंधुओं समेत सभी मंदिर के लिये बलिदान देने वाले सभी कारसेवकों का सम्मान किये जाने की भी मांग की है.

इस दौरान महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है कि जब कोर्ट के आदेश के बाद अब अयोध्या में मंदिर निर्माण का काम शुरु हो रहा है, तो ऐसे माहौल में कार सेवकों पर दर्ज सारे मुकदमे सरकार अपनी तरफ से समाप्त करने की पहल करे. महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है कि हरिद्वार में अखाड़ा परिषद की आगामी बैठक में कार सेवकों से मुकदमा वापसी को लेकर एक प्रस्ताव भी पास किया जायेगा. जिसमें सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- UP: ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा मध्य प्रदेश में गिरफ्तार, भदोही पुलिस हुई रवाना

उन्होंने कहा है कि अखाड़ा परिषद इस प्रस्ताव को पास कर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी को भेजेगा. इससे पहले भी महंत नरेंद्र गिरी ने राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे स्वर्गीय अशोक सिंघल की तुलना महात्मा गांधी से करते हुए उन्हें भारत रत्न सम्मान दिये जाने की मांग की थी. गिरी ने कहा था कि अशोक सिंघल को भी महात्मा गांघी के बराबर सम्मान दिया जाये. प्रयागराज के साथ ही अयोध्या और देश के दूसरे संत महात्माओं ने भी आडवाणी जोशी समेत सभी कारसेवकों के मुक़दमे वापस लिए जाने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई है.



[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *