अयोध्या में भव्य रामलीला की तैयारी, बॉलीवुड एक्टर शाहबाज खान बनेंगे रावण, BJP सांसद भी मंच पर आएंगे नजर!

[ad_1]

अयोध्या में भव्य रामलीला की तैयारी, बॉलीवुड एक्टर शाहबाज खान बनेंगे रावण, BJP सांसद भी मंच पर आएंगे नजर!

अयोध्‍या में इस बार भव्‍य रामलीला के मंचन की तैयारी है. (फोटो सौ. सोशल मीडिया)

Ayodhya News: रामलीला में बॉलीवुड के एक्टर के साथ ही BJP सांसद भी नजर आएंगे. बॉलीवुड एक्टर शहबाज खान, आशुतोष राणा, गोरखपुर से बीजेपी के सांसद रवि किशन और मनोज तिवारी भी परफॉर्म करते दिख सकते हैं.

अयोध्या/लखनऊ. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए भूमिपूजन किया था. इसके बाद यूपी के संस्कृति विभाग ने स्पेशल प्लान तैयार किया है. इस बार दशहरे (Dusshara) के मौके पर अयोध्या में भव्य रामलीला के आयोजन की तैयारी है. इसमें किरदार की भूमिका में बॉलीवुड के एक्टर के साथ ही बीजेपी सांसद भी नजर आएंगे. बॉलीवुड एक्टर शहबाज खान, आशुतोष राणा, गोरखपुर से बीजेपी के सांसद रवि किशन और मनोज तिवारी भी परफॉर्म करते दिखेंगे. यूपी सरकार का संस्कृति विभाग इस आयोजन को लेकर पूरी तैयारी के साथ प्रपोज़ल बना चुका है. सरकार की तरफ से आख़िरी सहमति के बाद इस पर आगे काम किया जाएगा.

विभाग की योजना है कि आने वाले अक्टूबर महीने में दशहरे के मौके पर भव्य रामलीला का आयोजन अयोध्या में किया जाए. इसे लेकर उत्तर प्रदेश का संस्कृति विभाग, पर्यटन और धर्मार्थ कार्य विभाग की तरफ़ से प्रस्ताव तैयार किया गया है. इस प्रस्ताव पर तमाम बैठकें और प्रेजेंटेशन हो चुके हैं. बस अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुहर का इंतजार है. योजना है कि पहली बार ऐतिहासिक रामलीला के मंचन के लिए फ़िल्मी सितारों के साथ अन्‍य देशी और विदेशी कलाकार को भी शामिल किया जाए. इस रामलीला के लिये मुख्य किरदारों का चयन भी किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर से सांसद रवि किशन भरत की भूमिका में होंगे, मनोज तिवारी अंगद का किरदार निभाएंगे, बिंदु दारा सिंह हनुमान, मशहूर सीरियल चंद्रकांता में किरदार निभा चुके शहबाज खान को रावण की भूमिका में मंच पर उतारने की उम्मीद जताई जा रही है.

आशुतोष राणा भी बन सकते हैं हिस्साइसके अलावा आशुतोष राणा समेत बॉलीवुड के कई मशहूर चरित्र अभिनेता रामलीला के मंचन में हिस्सा लेंगे. हालांकि, राम और सीता के किरदार के लिए कलाकारों का चयन अभी बाक़ी है. इस आयोजन के दौरान टीवी पर पहले प्रसारित हो चुके रामायण धारावाहिक के कलाकारों को भी बुलाने का विचार है. बॉलीवुड कलाकारों की तरफ से बनाए गए इस प्रपोजल की अगुवाई कलाकार राजा बुंदेला कर रहे हैं. इस रामलीला के दौरान पूरी अयोध्या को एक बार फिर से दुल्हन की तरह सजाया जाएगा. शहर में कई जगह राम के जीवन से जुड़ी झाकियां और मंचन के कार्यक्रम किये जाएंगे. रामजन्मभूमि ट्रस्ट भी इन कार्यक्रमों में सहयोग करेगा. मुख्य आयोजन के लिये यूपी सरकार विशेष बजट का प्रावधान कर सकती है.

प्रदेश भर में एलईडी स्क्रीन पर प्रसारण की योजना
जानकारी के अनुसार पूरी रामलीला का प्रसारण उत्तर प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में एलईडी के माध्यम से भी करवाएगी, जिससे इसकी भव्यता ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को दिख सके. इस बारे में संस्कृति विभाग संबंधित अधिकारियों और विभाग के मंत्री को पहले ही प्रेजेंटेशन दे चुका है. राम मंदिर के निर्माण के दौरान इस भव्य रामलीला आयोजन के सहारे सरकार भारतीय संस्कृति और इतिहास के प्रसार और प्रचार का काम करेगी.



[ad_2]

Source link

Tags:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *